7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलापूर्ति योजना की डीपीआर तैयार

महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत की आबादी 2011 जनगणना के अनुसार 24 हजार 282 है. नगर क्षेत्र में 14 वार्ड है. नगर पंचायत में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए 2007 में 13.5 लाख की लागत से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 08 फरवरी, 2007 को किया था. लेकिन […]

महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत की आबादी 2011 जनगणना के अनुसार 24 हजार 282 है. नगर क्षेत्र में 14 वार्ड है. नगर पंचायत में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए 2007 में 13.5 लाख की लागत से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 08 फरवरी, 2007 को किया था. लेकिन जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी. लोगों को नगर पंचायत में जलमीनार से पानी सप्लाइ नहीं होने के समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापता रहा.
नये तरीके से तैयार हुआ डीपीआर : मुख्य मंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत महाराजगंज नगर पंचायत का विकास होना शुरू हो गया है. शहर के विकास की गति को देख कर नगर पंचायत क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी है. जहां लोग जल से लेकर विभिन्न समस्याओं से परेशान थे, उसे आज विकास की पटरी पर होने की चर्चा कर रहे है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत की अध्यक्ष ने वार्ड सदस्यों के राय से पानी की किल्लत समाप्त करने के लिए प्रस्ताव लाकर नगर विकास विभाग को भेजा. नगर विकास विभाग ने नप में पानी की किल्लत समाप्त करने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने विभाग के इंजीनियरों से डीपीआर 19 करोड़ का तैयार करवा कर नगर विकास विभाग पटना को भेजा. फिलहाल विभाग से छह करोड़ की राशि नगर पंचायत को प्राप्त है.
इ टेंडरिंग का कार्य शुरू : कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में छह जलमीनार बनाना है. तीन-तीन सौ घर का क्लस्टर तैयार कर पानी का वितरण किया जायेगा. इसके लिए मॉडल एस्टीमेट विभाग से प्राप्त होगा. इ टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. काम को गति देने के लिए संभवतः एक सप्ताह में प्रकाशित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel