36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार से बचाव के लिए 87395 घरों में होगा दवा का छिड़काव

लोगों को बालू मक्खी के काटने से होने वाले बीमारी कालाजार से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार से जिले में 60 दिवसीय कालाजार छिड़काव अभियान की शुरुआत की गयी.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया

प्रतिनिधि,सीवान. लोगों को बालू मक्खी के काटने से होने वाले बीमारी कालाजार से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार से जिले में 60 दिवसीय कालाजार छिड़काव अभियान की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिले के दरौली, आंदर और हसनपुरा प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी 16 प्रखंडों के 135 पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित 26 टीम गृह भ्रमण कर एक मार्च से शुरू होकर 60 दिनों तक सिंथेटिक पैराथायराइड दवा का छिड़काव करेंगी. जहां पिछले तीन वर्षों में कालाजार के संभावित मरीज पाये गये हैं. कालाजार रोग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हर स्तर पर जरूरी प्रयास करने की जरूरत है. नमी एवं अंधरे वाले स्थान पर कालाजार की बालू मक्खियां ज्यादा फैलने की संभावना जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने कहा कि नमी एवं अंधरे वाले स्थान पर कालाजार की बालू मक्खियां ज्यादा फैलती है. लेकिन इससे ग्रसित मरीजों का इलाज आसानी से संभव है. यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है.दो सप्ताह से अधिक बुखार, पेट के आकार में वृद्धि, भूख नहीं लगना, उल्टी होना, शारीरिक चमड़ा का रंग काला होना आदि कालाजार बीमारी के लक्षण हैं.ऐसा लक्षण वाले मरीजों को विसरल लीशमैनियासिस कालाजार की श्रेणी में रखा जाता है. ऐसा लक्षण शरीर में महसूस होने पर ग्रसित मरीज को अविलंब जांच कराना जरूरी होता है. इसका इलाज कराने के बाद भी ग्रसित मरीज को सुरक्षित रहने के आवश्यकता होती है. 87 हजार 395 घरों में होगा छिड़काव जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 60 दिवसीय छिड़काव अभियान के लिए जिले के 16 प्रखंडों के 135 गांव को चिह्नित किया गया है. जहां संभावित मरीजों की संख्या देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 106 स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत 97 पंचायत के 135 राजस्व गांव जबकि शहरी क्षेत्र के 04 वार्ड का गृह भ्रमण कर छिड़काव कराया जाएगा.वहीं 4 लाख 65 हजार 98 जनसंख्या का सुरक्षित रखने के लिए 87 हजार 395 घरों के 2 लाख 88 हजार 41 कमरे का टीम द्वारा छिड़काव किया जाएगा. इस अवसर पर भगवानपुर हाट सीएचसी के एमओआइसी डॉ विजय कुमार, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम मोहम्मद अलाउद्दीन, बीसीएम अनूप कुमार, वीबीडीएस जावेद मियांदाद, पीरामल स्वास्थ्य के पीओसीडी सोनू सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें