दवाएं 72 घंटे के अंदर हटाएं
सीवान : भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 मार्च को गजट प्रकाशित कर 344 दवाओं के बेचने पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद औषघि विभाग हरकत में आ गया है. बुधवार को सदर अस्पताल में औषधि विभाग के पदाधिकारियों ने दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर प्रतिबंधित दवाओं को 72 घंटों के अंदर हटा लेने का निर्देश दिया है. जिला अनुज्ञापन पदाधिकारी राकेश नंदन सिंह ने बताया कि आज ही से सभी दुकानदार प्रतिबंधित दवाओं को हटाने का काम शुरू कर दें. उन्होंने जिले के डॉक्टरों से भी अपील की कि वे सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को नहीं लिखें.
उन्होंने दवा दुकानदारों से अपील की कि जो दवा प्रतिबंधित नहीं है, उसे लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि शिड्यूल एक्स की दवा बेचना कोई चाहता है, तो विभाग उसे लाइसेंस देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि सरकार ने जिन दवाओं को प्रतिबंधित किया है, वे दवाएं औचित्यहीन और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक थीं. मौके पर केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजकुमार, औषधि निरीक्षक अमल कुमार समेत दर्जनों दवा दुकानदार उपस्थित थे.
