श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को मिली मान्यता फोटो- 01 श्रीराम इंस्ट्ट्यूट आफ मेडिकल साइंस. सीवान. अब सीवान ही नहीं सारण के बच्चों को पारा मेडिकल कोर्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि नगर के फतेहपुर बाइपास स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को बिहार सरकार ने मान्यता दे दी है. हर वर्ग के लोग सीवान में ही इस तरह के कोर्स को कर सकेंगे. पहले इसके लिए बाहर जाना पड़ता था. सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार संस्था को सत्र 2016-17 के लिए पारा मेडिकल पाठ्य क्रम से जुड़े सात विषयों में नामांकन की अनुमति मिल गयी है. इस संस्थान में डिप्लोमा इन फीजियोथेरेपी के लिए 30, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट में 50, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेकनिशियन में 50, डिप्लोमा इन सेनेटरी इंस्पेक्टर में 30, सर्टिफिकेट इन मेडिकल रेडियोग्रॉफी में 30, डिप्लोमा इन इसीजी में 30, सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर कोर्स में 40 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इसके पूर्व इस संस्थान में एमआरआइ टेक्निशियन आदि के कोर्स संचालित किये जा रहे थे. संस्थान के निदेशक नवल किशोर पांडेय ने कहा कि मान्यता मिलने के बाद नामांकन शुरू कर दिया गया है. वहीं प्राचार्य मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि जल्द ही संस्थान में मेडिकल से जुड़े कई अन्य कोर्स भी शुरू कर दिये जायेंगे. दक्ष स्कूल नर्सिंग महाराजगंज के निदेशक जितेश कुमार ने संस्था को मान्यता मिलने पर बधाई दी और कहा है कि इससे छात्रों को काफी सहूलियत होगी.
लेटेस्ट वीडियो
श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को मिली मान्यता
श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को मिली मान्यता फोटो- 01 श्रीराम इंस्ट्ट्यूट आफ मेडिकल साइंस. सीवान. अब सीवान ही नहीं सारण के बच्चों को पारा मेडिकल कोर्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि नगर के फतेहपुर बाइपास स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को बिहार सरकार ने मान्यता दे दी है. हर वर्ग के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
