22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद के चुनाव में बच्चों ने की 70 प्रतिशत वोटिंग

अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव यमुना राम प्लस टू हाई स्कूल में बाल संसद का चुनाव को लेकर .प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को मतदान हुआ.बाल संसद के लिए 70 प्रतिशत मतदान हुआ.बच्चों ने सात पदों और उनके उपपदों के लिए वोट डाले.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव यमुना राम प्लस टू हाई स्कूल में बाल संसद का चुनाव को लेकर .प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को मतदान हुआ.बाल संसद के लिए 70 प्रतिशत मतदान हुआ.बच्चों ने सात पदों और उनके उपपदों के लिए वोट डाले. इनमें प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, जल एवं पर्यावरण मंत्री, खेल व सांस्कृतिक मंत्री, पुस्तकालय मंत्री और बाल सुरक्षा मंत्री शामिल हैं.मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में विद्यालय के शिक्षक मुस्ताक अली,रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट हबीबुल रहमान, पीठासीन पदाधिकारी मीनू कुमारी,प्रथम मतदान अधिकारी सुनीता कुमारी,द्वितीय मतदान अधिकारी निक्की कुमारी, तृतीय मतदान अधिकारी शांति शर्मा एवं वज्रगृह प्रभारी प्रभात चंद्र पांण्डेय रहे. बाल संसद गठन का चुनाव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ.सभी बाल सांसदों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया है 23 मई को मतगणना होगा और इसके बाद विजेता उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.पीठासीन पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से बच्चे संसदीय प्रणाली और चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel