बड़हरिया : विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओरमा में आयोजित रैली में जनभागीदारी से साफ हो चुका है कि बिहार में बदलाव की लहर है.श्री पांडे ने कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो अब तक उपेक्षित रही बड़हरिया की धरती को विकास की मजबूत राह पर ले चलूंगा.
यह सब आपके सहयोग से होगा. श्री पांडे ने माधोपुर, उखई, पड़रौना समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की. जनसंपर्क के दौरान श्री पांडे के साथ रामाशंकर प्रसाद, मनीष, शिव प्रसाद महतो, राम बालक पर्वत, लाल शर्मा, कन्हैया सिंह, रामबालक,सत्यदेव पर्वत, श्रीराम, ललन पासवान मौजूद थे.