सीवान . उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर साफ दिखाई दे रहा है. सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कम विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार सीमित कर दी है. कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं के बीच यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि पूछताछ काउंटर पर भी विलंब से चल रही ट्रेनों की सही और अद्यतन जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पा रही है. इससे ठंड में खड़े यात्रियों की बेचैनी और बढ़ गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों की गति नियंत्रित की गई है. फॉग डिवाइस की मदद से ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन किया जा रहा है. ठंड और कोहरे के बीच प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी चरम पर है. कई यात्री अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आए. सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को हो रही है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत में कोहरे के कारण कई ट्रेनें 2 से 19 घंटे तक विलंब से चल रही हैं, जबकि कुछ रूटों पर ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02564 क्लोन स्पेशल ट्रेन 19 घंटे, नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 क्लोन स्पेशल 17 घंटे, नई दिल्ली से ललित ग्राम जाने वाली 15566 वैशाली एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट तथा काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चल रही थी. इसके अलावा 12204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 1 घंटे, 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस 3 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे 30 मिनट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे, 15028 मौर्य एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 15078 कामाख्या एक्सप्रेस 2 घंटे और 14674 शहीद एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से सीवान पहुंची. अप साइड में भी ट्रेनों की स्थिति कुछ अलग नहीं रही. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 1 घंटे, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 2 घंटे तथा 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 8 घंटे की देरी से चल रही थी. कोहरे का यह असर फिलहाल जारी रहने की संभावना है, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

