ePaper

कलशयात्रा में शामिल हुईं 3500 महिलाएं

25 Jan, 2026 7:59 pm
विज्ञापन
कलशयात्रा में शामिल हुईं 3500 महिलाएं

शुक्ला टोली हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले सस्वर सुंदरकांड के 51 वें वार्षिकोत्सव पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार से हुई. मंदिर के प्रधान पुजारी नीतीश दुबे के मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर से कलश यात्रा में लाल-पीले पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लिए 3500 महिलाएं व युवतियां शामिल हुई.

विज्ञापन

सीवान: शुक्ला टोली हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले सस्वर सुंदरकांड के 51 वें वार्षिकोत्सव पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार से हुई. मंदिर के प्रधान पुजारी नीतीश दुबे के मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर से कलश यात्रा में लाल-पीले पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लिए 3500 महिलाएं व युवतियां शामिल हुई. इस दौरान संपूर्ण शहर हनुमानमय हो गया. कलश यात्रा में सबसे आगे हाथी, घोड़ा, गेरुआ झंडा, फिर जिले के आंदर प्रखंड के पतेजी आश्रम के आचार्य पवन के नेतृत्व में 35 बाल आचार्य व श्रीराम भक्त हनुमान व हनुमान मंदिर के संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय मानस प्रवचनकर्ता स्व. स्वामी गणेश दत्त शुक्ला की फूलों से सजाए गए रथ पर रखी तैलचित्र थी. पीछे महिलाओं व युवतियों की लंबी कतार सिर पर कलश लिए थी. बजरंग बली के बाल रूप में छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक झांकी कलश यात्रा को भव्यता प्रदान कर रही थी, वहीं ललाट पर चंदन-रोड़ी का टीका लगाकर सिर पर भगवा साफा बांधे महिला-पुरुष लोगों को आकर्षित कर रहे थे. कलश यात्रा में जय श्रीराम व जय बजरंग बली की जयघोष महिला-पुरुष समेत बच्चे लगा रहे थे. जिन रास्ते से कलश यात्रा गुजर रही थी, लोग ठहर कर श्रद्धालुओं का अभिवादन कर रहे थे. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी की सीवान शाखा की केन्द्र संचालिका बीके सुधा बहन, रिंकी बहन, प्रेम भाई समेत सैकड़ों ब्रहृा कुमारी व कुमारियां लोगों को यात्रा के उद्देश्य से अवगत करा रहे थे. हनुमान मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा शांति वट वृक्ष, सोनार टोली, कसेरा टोली, बड़ी मस्जिद के पीछे से होकर कागजी मोहल्ला होते हुए शिवव्रत साह दाहा नदी के तट पर पहुंचा. यहां दरौली के सरयू नदी से लाए गए पवित्र जल को कलश में भरने के बाद यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर शुक्ला टोली हनुमान मंदिर पहुंची. दाहा नदी के तट पर कलश यात्रा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए. उन्होंने श्रद्धालुओं से भगवान राम के पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन संस्कृति व अपनी परंपरा को जीवंत बनाए रखने की अपील की. कलश यात्रा में नगर परिषद की उपाध्यक्ष किरण गुप्ता, डॉ. संजय पांडेय, मुकेश सिंह कुशवाहा, बबलू साह, अमित कुमार सोनू, देवेन्द्र गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, सुनीता जायसवाल, रश्मि गिरि, रुपल आनंद, विकास साहू, संजय जायसवाल, अनमोल, प्रियांशु, गब्बर, अनुज, अभिषेक, बादल, आयोजन समिति के प्रमुख शंभु दत्त शुक्ला व आनंद किशोर, मंदिर के संस्थापक स्वामी जी के पुत्र पार्थ शुक्ला, व्यवस्थापक अभिषेक शुक्ला, प्रो. पारस दत्त शुक्ल, अक्षत रौशन, रंजीत, विश्वजीत, अभिषेक, सचिन, चंपा शुक्ला, अंजू देवी, आभा पांडेय, जगदम पांडेय, पुनीत कुमार, मनकेश्वर कुमार, आलोक कुमार, पार्षद नीरज पटेल, मोनू सिंह, अर्जुन गुप्ता समेत भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK MISHRA

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें