12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने में हाजिरी लगायेंगेे 30 अपराधी

महाराजगंज थाना क्षेत्र के 30 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगानी होगी. इसमें विभिन्न कांड के शामिल अपराधी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सीवान पुलिस के निर्देश पर महाराजगंज पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के 30 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगानी होगी. इसमें विभिन्न कांड के शामिल अपराधी हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सीवान पुलिस के निर्देश पर महाराजगंज पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.थाने में हाजिरी नहीं लगाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी.इनमें 30 से अधिक अपराधियों पर नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) की धारा तीन के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा अपराधियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत भी कार्रवाई हुई है. जमानत पर छूटे अपराधियों से चुनाव में खतरे की आशंका के तहत यह कार्रवाई की गई है. कमजोर वोटर को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसके मद्देनजर ऐसे अपराधियों को थाने पर हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है.इस तरह अन्य दंडात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाई गई है. हर दिन थानों से दंडात्मक कार्रवाई के लिए मुख्यालय में रिपोर्ट समर्पित की जा रही है. बड़े पैमाने पर अपराधियों का गुंडा पंजी में भी नाम अंकित किया गया है.इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से थानेदार हर रात वांटेड और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. वांटेड को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel