सीवान : शहर के लोगों को रात्रि में सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सोमवार की रात एसपी विकास वर्मन ने पुलिस पब्लिक बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
सीवान रेलवे जंकशन से यह बस रात्रि नौ बजे,10 बजे,11 बजे,12 बजे तथा एक बजे खुलेगी. सीवान जंकशन से यह बस खुलने के बाद ओवर ब्रिज, डीएवी मोड़, शांति वट वृक्ष, नगर थाना, गोपालगंज मोड़, ललित बस स्टैंड, महादेवा ओपी थाना, जेपी चौक, बड़हरिया बस स्टैंड होते हुए बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़ तथा फिर बबुनिया मोड़ होकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
एसपी ने इस अवसर पर रेल यात्रियों से कहा कि जनता की मांग पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया. ठंड के मौसम में रात्रि में आनेवाले रेलयात्री सवारी नहीं मिलने पर स्टेशन पर ही रात गुजारते थे. उन्होंने कहा कि यह सेवा केवल शीत कालीन है. पब्लिक की मांग रही, तो इस पर विचार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा के बीच लोग सही सलामत अपने घरों को रात्रि में जा सकेंगे. बस में एक पुलिस पदाधिकारी व चार सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहेंगे. उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह सेवा पुलिस लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. इस बस के चलने से राहजनी की शिकायतें दूर होंगी. जल्द ही प्रात: चार बजे श्रीनगर से बबुनिया मोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन तक की सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.
मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार,सार्जेट मेजर अरविंद कुमार सिंह,मेजर राजेश कुमार राकेश,नगर थानाप्रभारी मनोज कुमार सिंह,मुफस्सिल थानाप्रभारी विनय कुमार सिंह,महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी,सराय ओपी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार,नगर थाने के एसआइ राजपत कुमार,अधिवक्ता राजीव रंजन राजू आदि उपस्थित थे.
