प्रतिनिधि,सीवान. जिले में धान खरीद के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 24 पैक्स की अब प्रशासनिक जांच होगी. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय जांच का आदेश दिया है और इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान टीम संबंधित पैक्स के गोदामों पर पहुंचकर खरीदे गए धान के वास्तविक स्टॉक का मिलान करेगी.इसके साथ ही गोदामों में मौजूद धान की जियो टैगिंग के साथ फोटो भी ली जाएगी . जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.डीएम द्वारा गठित जांच टीम में टीपीडीएस गोदाम के सहायक प्रबंधक और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.डीएम द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि तीन जनवरी को आयोजित अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई थी कि जिले के 24 पैक्स ने धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत धान खरीद कर लिया है. इन पैक्स द्वारा कुल 849 किसानों से 4815.71 टन धान की खरीद की गई है. डीएम ने निर्देश दिया है कि संबंधित प्रखंडों की इन समितियों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत धान खरीद किए जाने का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता सामने आने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.जिन 24 पैक्स की जांच के आदेश दिए गए हैं.उनमें आंदर प्रखंड के आंदर व्यापार मंडल, अर्कपुर पैक्स और असांव पैक्स, बसंतपुर प्रखंड के बैजु बरहोगा पैक्स, भगवानपुरहाट प्रखंड के गोपालपुर पैक्स और महमदा पैक्स, दरौली प्रखंड के दरौली पैक्स, दोन बुजुर्ग पैक्स और दरौली व्यापार मंडल, दरौंदा प्रखंड के जलालपुर पैक्स, गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल पैक्स, गुठनी प्रखंड के बलपरिया पैक्स और गुठनी वेस्ट पैक्स, हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर पैक्स, लकड़ीनबीगंज प्रखंड के लखनौरा पैक्स, महाराजगंज प्रखंड के बलिया पैक्स और देवरिया पैक्स, रघुनाथपुर प्रखंड के निख्ती कला पैक्स, रघुनाथपुर पैक्स और टाड़ी पैक्स, सिसवन प्रखंड के भिखपुर पैक्स, चैनपुर मुबारकपुर पैक्स, रामगढ़ पैक्स और सिसवन व्यापार मंडल शामिल हैं.डीएम ने स्पष्ट किया है कि धान खरीद में पारदर्शिता और किसानों के हितों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

