20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंदुसार बुजुर्ग में बंद घर से 24 लाख की चोरी

महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जहां तकरीबन 24 लाख रुपये के जेवर और नकद पर हाथ साफ किया है. वारदात के समय घरवाले परिवार के एक सदस्य की मृत्यु पर अपने गांव गये थे

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जहां तकरीबन 24 लाख रुपये के जेवर और नकद पर हाथ साफ किया है. वारदात के समय घरवाले परिवार के एक सदस्य की मृत्यु पर अपने गांव गये थे. इसी दौरान चोरों ने खाली घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. पीड़िता अफसाना खातून ने थाने में आवेदन दिया है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके चलते पूरा परिवार रोहड़ा खुर्द गांव गया था. घर पर कोई मौजूद नहीं था. देर रात लगभग 1 बजे चोरों ने मेन गेट और कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, 4 लाख 30 हजार रुपये नकद और विदेशी मुद्रा (रियाल) चोरी कर ली. यह पूरा धन उनकी दो बेटियों की शादी के लिए वर्षों से जमा की गई पूंजी थी. घटना का पता तब चला जब सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा और फोन कर सूचना दी. परिवार के लौटने पर घर का हर कमरा अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी पूरी तरह खाली थी. इसके बाद परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का मुआयना किया. महादेवा थाना प्रभारी विनीत विनायक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही. रात में गश्ती व्यवस्था भी कमजोर है, जिसके कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही रहेगा. इलाके के लोग लगातार हो रही घटनाओं से दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel