गुठनी/दरौली : दरौली के चर्चित मुरली पांडे हत्याकांड के हत्यारोपित सनोज पांडे की यूपी में सीवान पुलिस ने गिरफ्तारी के समय उसके पास से बरामद हुए आधुनिक हथियार मिलते ही गोरखपुर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया था.
Advertisement
हत्यारोपित सनोज के पास से हथियार मिलते ही यूपी पुलिस ने कब्जे में लिया
गुठनी/दरौली : दरौली के चर्चित मुरली पांडे हत्याकांड के हत्यारोपित सनोज पांडे की यूपी में सीवान पुलिस ने गिरफ्तारी के समय उसके पास से बरामद हुए आधुनिक हथियार मिलते ही गोरखपुर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया था. दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार को गोरखपुर पहुंची सीवान पुलिस की टीम ने […]
दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार को गोरखपुर पहुंची सीवान पुलिस की टीम ने सनोज को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. गोरखपुर पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर जब सनोज को सीवान पुलिस ने धर दबोचा तो उस समय उसके पास से 315 बोर का ऑटोमेटिक राइफल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
हथियार बरामद होते ही गोरखपुर पुलिस ने सनोज को अपने हिरासत में लिया और जांच-पड़ताल में लग गयी. सीवान पुलिस की टीम को खाली हाथ वापस आना पड़ा. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया हम न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट निकाल निकाल लिया गया है और दरौली थानाकांड संख्या 258/18 में सनोज पांडे लाने के लिए गोरखपुर निकलने वाले ही हैं.
बुधवार को सनोज पांडे की गिरफ्तारी के लिये गोरखपुर में सीवान पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के साथ एसटीएफ के जवान भी शामिल रहे. ज्ञात हो कि नवंबर 2018 में दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी पूर्व शिक्षक सरल पांडे के पुत्र सनोज पांडे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही पट्टीदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement