सीवान : बिहार राज्य किसान फसल सहायता योजना के लिए सहकारिता विभाग द्वारा किसानों का ऑनलाइन निबंधन का कार्य फंसा हुआ है. गिने चुने प्रखंडों को छोड़कर बाकी प्रखंडों से अब तक कोई आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए उसका मूल्यांकन शून्य रखा गया है. सभी प्रखंडों में गोरेयाकोठी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है जहां अब तक 8612 किसानों के ऑनलाइन निबंधन होने का आंकड़ा सहकारिता विभाग को प्राप्त हो चुका है.
Advertisement
जिले में अब तक 10296 किसानों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीवान : बिहार राज्य किसान फसल सहायता योजना के लिए सहकारिता विभाग द्वारा किसानों का ऑनलाइन निबंधन का कार्य फंसा हुआ है. गिने चुने प्रखंडों को छोड़कर बाकी प्रखंडों से अब तक कोई आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए उसका मूल्यांकन शून्य रखा गया है. सभी प्रखंडों में गोरेयाकोठी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है […]
दूसरे स्थान पर सिसवन है जहां अब तक 608 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. तीसरे स्थान पर बड़हरिया का है जहां से 425 किसानों द्वारा ऑनलाइन निबंधन कराने की खबर है. उसके बाद सीवान सदर से 270, पचरूखी से 192, हसनपुरा से 151, लकड़ी नबीगंज से 38 किसानों ने ऑनलाइन निबंधन कराया है.
प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा जारी : प्रखंडों से प्राप्त कुल आवेदित किसानों की संख्या 10296 है. इसमें से 7256 आवेदनों की जांच कर ली गयी है. 3014 किसानों के आवेदन पर फसल सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है. 16 किसान ऐसे हैं जिन्हें दोनों तरह की सुविधाएं मिल रही है.
प्रखंडवार अब तक गोरेयाकोठी में 3481 किसान फसल सहायता योजना के लिए निरीक्षण के दौरान सही पाये गये हैं जिनके आवेदन को आगे कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है. बड़हरिया के 321 किसान, हसनपुरा के 81, लकड़ी नबीगंज के 33, पचरूखी के 187, सिसवन के 391 और सदर प्रखंड के 34 किसानों के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है.
5578 किसान अब तक अंतिम रूप से चयनित : पूरे जिले में अब तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की जांच पूरा होने के उपरांत 5578 किसानों को फसल सहायता योजना के लिए अंतिम रूप से फाइनल कर लिया गया है. इन किसानों के प्रपत्रों की एक और जांच होगी उसके बाद उन्हें सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू हो जायेगी. 3962 आवेदनों पर निरीक्षण का कार्य चल रहा है.
बड़हरिया, हसनपुरा, नबीगंज, पचरूखी और सदर में हुआ निबंधन
बाकी बचे प्रखंडों में शून्य है आंकड़ा, बीसीओ को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
फसल सहायता योजना से किसानों को होगा लाभ
सरकार की फसल सहायता योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. इसमें उन्हें कई प्राकृतिक आपदाओं में हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए दावा करने का अवसर मिल सकेगा. बिना निबंधन किसी भी किसान का दावा अमान्य होगा.
संतोष कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement