सीवान : भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हो रहा था, उस समय भारत में डॉक्टर भीमराव अांबेडकर एवं जोगेंद्र नाथ मंडल के रूप में दो बहुत बड़े दलित नेता थे. डॉक्टर अंबेडकर अत्यंत बुद्धिमान राष्ट्रभक्त त्यागी एवं दलितों के मसीहा थे.
Advertisement
नागरिकता संशोधन कानून देश हित में, लोगों को करें जागरूक
सीवान : भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हो रहा था, उस समय भारत में डॉक्टर भीमराव अांबेडकर एवं जोगेंद्र नाथ मंडल के रूप में दो बहुत बड़े […]
श्री पांडे ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश हित, राष्ट्र हित एवं समाज हित में है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को गली-गली गांव-गांव घूमकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में आम जनमानस को बताने का आग्रह किया. पूर्व विधान पार्षद व सीवान जिले की प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने कहा कि सीवान जिले की आठ विधानसभा हो के सभी बूथों पर सोशल मीडिया प्रमुख की नियुक्ति करनी है. जिससे सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता रू-ब-रू हो सके.
जिला कार्यसमिति की बैठक के पूर्व सीवान जिला सोशल मीडिया एवं आइटी विभाग की बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव के लिए आज से ही सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लग जाएं.
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे व संचालन जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक व्यास देव प्रसाद, विधान पार्षद टूनजी पांडे, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक रामायण मांझी, डॉक्टर देवरंजन, , पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,रमाकांत पाठक अभिमन्यु कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, अनुराधा गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष सौरभ शेखर, सुधीर जायसवाल, राजलाल यादव, गौतम यादव, शर्मा नंदराम, धनंजय सिंह, पूनम गिरी, रंजना श्रीवास्तव, गणेश कसेरा, विनय सोनी, मुकेश कुमार बंटी, प्रशांत दुबे, रूपेश सिंह, आनंद पाठक, पवन कुमार, मनोज राम, शिवकुमार मांझी, मिथिलेश यादव, विजय चौधरी, मुखिया प्रभुनाथ यादव, राजेश बैठा, मृत्युंजय तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement