9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से स्कूल बंद, एक शिक्षक गिरफ्तार

सीवान : राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के बीच जिले के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन पाठन ठप हो गया. सोमवार को जिले के अधिकांश विद्यालयों में ताले लटक गये. सदर प्रखंड सहित अन्य में कुछ विद्यालयों के ताले खुले लेकिन बाद में संघ के […]

सीवान : राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के बीच जिले के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन पाठन ठप हो गया. सोमवार को जिले के अधिकांश विद्यालयों में ताले लटक गये. सदर प्रखंड सहित अन्य में कुछ विद्यालयों के ताले खुले लेकिन बाद में संघ के पदाधिकारियों के दबाव में अपराह्न बाद बंद कर दिये गये.सदर प्रखंड के मुजाहिदपुर में एक शिक्षक विनोद कुमार को जबरन ताला बंद करने के आरोप में धनौती ओपी पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया.

विद्यालय के ही एक शिक्षक ने विनोद कुमार के खिलाफ जबरन तालाबंदी की डीइओ से शिकायत की जिसकी सूचना डीइओ चंद्रशेखर राय ने तत्काल एसडीएम संजीव कुमार को दिया. जिनके निर्देश पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड स्तर पर बंदी के बाद बीआरसी पर शिक्षकों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
इधर समन्वय समिति के जिला संयोजक ठाकुर प्रसाद यादव व सचिव जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों की बैठक गांधी मैदान में दिन भर चलती रही. बैठक के दौरान सभी प्रखंडों में हड़ताल की जानकारी पदाधिकारी लेते रहे. संयोजक ठाकुर प्रसाद यादव ने दावा किया कि, जिले के 21 सौ प्राथमिक मध्य विद्यालयों में ताला लटक गया है.
शिक्षक नेताओं ने कहा है कि जबतक राज्यकर्मी का दर्जा, सेवाशर्त एवं समान वेतन सहित अन्य मांगों की पूर्ति सरकार नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगा. समन्वय समिति की तरफ से राजीव रंजन तिवारी सहित शिक्षक नेता मंगल साह, रामपृत विद्यार्थी, रजनीश कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह आदि ने हड़ताल को पूर्णतः सफल बताया.
वहीं शिक्षकों की मांगों का समर्थन कई विपक्षी पार्टियों ने करते हुए सरकार को घेरा. मौके पर सुधीर शर्मा, महेश प्रभात, प्रकाशचंद्र द्विवेदी, शाहिद आलम, रविकांत उपाध्याय, वसी अहमद गौसी, ललन बैठा, शैलेंद्र पांडे, राधेश्याम यादव, केशव कुमार, सूफिया इजहार अहमद, उमेश कुमार व दीपक त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.
प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के समर्थन में बीआरसी में दिया धरना
सीवान/बड़हरिया. प्रखंड के बीआरसी में समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन आयोजित हड़ताल के तहत प्रखंड के तमाम नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के पहले दिन शांतिपूर्वक धरना दिया. इसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित, विपिन मिश्र, अमानुल्लाह, सुनील यादव आदि ने संयुक्त रूप से की. मौके पर शिक्षक अनिल मांझी,कमाल रौशन,मेराज आलम, अवधेश कुमार,संतोष पंडित, एहशान आलम, मनीषा कुमारी, अलका कुमारी,सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. दरौंदा में हड़ताल के दौरान सभी हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र पर धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. धरना में धीरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया.
मैरवा प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सोमवार को ताला लटका रहा. बीआरसी परिसर में सोमवार को बैठक में महबूब आलम, संजय पाठक, रमेश कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, संजय पाठक, विकास सिंह, आलोक मिश्र, रामविनय निराला, राजेश प्रजापति, मकबूल अहमद, संगीता कुमारी, रमिता मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से पढ़ाई बाधित
महाराजगंज. नियोजित शिक्षकों के हड्ताल से नगर पंचायत से लेकर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन पाठन बाधित रहा. वहीं शिक्षकों ने बीआरसी भवन के सभागार में बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. अध्यक्षता अशोक कुंवर ने किया. सिसवन. सिसवन प्रखंड में भी सोमवार से अधिकांश स्कूलों में ताले लटक गये. जिससे पठन पाठन स्थगित हो गया.भगवानपुर हाट. प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान शिक्षकों ने ताला लटका दिया. इसके बाद मुख्यालय स्थित बीआरसी में शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.
पचरूखी में शिक्षकों ने दिया धरना : पचरुखी. बीआरसी के मेन गेट पर धरना दिया. शिक्षक नेता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार सबको है.
तालाबंदी कर किया पठन पाठन बाधित
हसनपुरा. नियोजित शिक्षक सोमवार को विद्यालयों में ताला जड़ पठन-पाठन बाधित कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. मौके पर जयराम यादव, मनीष द्विवेदी, बीआरपी उमेश सिंह, बीआरपी, संजीव प्रसाद, उमेश कुमार यादव, राजेश शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.
क्या कहते हैं लोग
हड़ताल से जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ताले लटक गये हैं, पठन पाठन पूर्णत: ठप हो गया है. पठन पाठन ठप होने से बच्चों के भविष्य पर जो प्रतिकूल असर पड़ेगा, उसकी जवाबदेही सरकार की होगी.
ठाकुर प्रसाद यादव, जिला संयाजक
शिक्षकों की मांग जायज है. सरकार को चाहिए कि शिक्षकों से वार्ता कर मांगों पर विचार करे. सरकार इसपर तत्काल कोई स्टैंड नहीं लेती है तो हमारी पार्टी विधानसभा में सरकार का घेराव करेगी. साथ ही कार्रवाही भी बाधित करेगी.
सत्यदेव राम, विधायक, भाकपा माले
सदर प्रखंड के मवि मुजाहिदपुर में एक शिक्षक को जबरन तालाबंदी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
संजीव कुमार, एसडीएम,
नियोजित शिक्षकों के समान काम के समान वेतन सहित उन सभी कर्मियों के वेतनमान की मांग का पार्टी ने समर्थन करने का निर्णय लिया है, जिनको सरकार ने मानदेय पर कार्य के लिए रखा है. नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है.
परमात्मा राम, जिलाध्यक्ष, राजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें