13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 से अधिक एचएम से डीइओ ने किया शोकॉज

सीवान : पूर्व की सूचना के बावजूद बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के 29 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही 24 घंटे के भीतर विद्यालय की भूमि का संबंधित अंचलाधिकारी से सत्यापन कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक वीएम उच्च […]

सीवान : पूर्व की सूचना के बावजूद बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के 29 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही 24 घंटे के भीतर विद्यालय की भूमि का संबंधित अंचलाधिकारी से सत्यापन कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.

बैठक वीएम उच्च विद्यालय में हुई थी. एचएम से पूछे स्पष्टीकरण में डीइओ ने कहा है कि विद्यालय के भूमि संबंधित प्रतिवेदन अंचल अधिकारी से सत्यापित करा कर लाना था. भूमि संबंधित मामला लोकायुक्त में चल रहा है.
31 जनवरी को लोकायुक्त में सुनवाई की तिथि निर्धारित है. जिसके संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अंचलाधिकारी से भूमि संबंधित सत्यापन प्रतिवेदन की मांग की गयी है.
डीइओ ने 24 घंटे के भीतर उपस्थिति नहीं होने एवं अंचलाधिकारी से भूमि संबंधित सत्यापन प्रतिवेदन जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि चूंकि मामला लोकायुक्त के यहां चल रहा है, ऐसे में निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले एचएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
इन स्कूलों के एचएम से पूछा गया स्पष्टीकरण
जीएम उवि बड़हरिया, रघुनाथ सिंह उवि महावीरगंज, भुनेश्वर फतेह आलम उवि बाबूहाता, महात्मा गांधी उवि गौर, प्रैक्टिकल उवि सिकटिया, वीणा मिश्रा प्रोजेक्ट बालिका उवि बलिया कर्णपुरा, हरिराम उवि मैरवा, पब्लिक उवि सहुली, चंद्रवदन उवि उसरी धनवती, इंद्रसिंह उवि हिलसर, सर्वोदय उवि चकिया चतुर्वेदी, यदुसाह प्रोजेक्ट बालिका उवि भगवानपुर, योगेश्वरी देवी उवि आलापुर, जीएम उवि आदमपुर, उवि निखतीकला, कस्तूरबा बालिका प्रोजेक्ट उवि पंजवार, ब्रजकिशोर उवि सीवान, कबीर मुनीश्वर बालक उवि सीवान, द्रोणाचार्य उवि दोन, धज्जु सिंह उवि भरथुईगढ़, उवि आंदर, प्रेमचंद उवि सरारी, गोपालजी प्रसाद उवि सानी बसंतपुर, विशेश्वर उवि हरिहरपुर, लालपरी देवी प्रोजेक्ट बालिका उवि गोरेयाकोठी, लोकमान्य तिलक उवि गुठनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें