सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित तपी प्रसाद हाई स्कूल भिट्ठी के खेल मैदान में आयोजित रामाशीष प्रसाद वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पचरूखी ने पड़ौली को पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पड़ौली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनायी. जवाब में उतरी पचरुखी की टीम ने 15 ओवर में 119 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Advertisement
उद्घाटन मैच में पचरुखी ने पड़ौली को हराया
सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित तपी प्रसाद हाई स्कूल भिट्ठी के खेल मैदान में आयोजित रामाशीष प्रसाद वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पचरूखी ने पड़ौली को पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पड़ौली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनायी. जवाब में उतरी पचरुखी की टीम ने […]
टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए युवा नेता धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को मंच मिलता है. संयोजक फारूक अहमद ने कहा कि स्व. रामाशीष प्रसाद वर्मा की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट महोत्सव का रूप ले चुका है.मैच में अंपायरिंग रिजवान व अमितेश शर्मा, जबकि आंखों देखा हाल विक्रांत यादव ने सुनाया. विजयी टीम को प्रधानाध्यापक फिरोज आलम ने पुरस्कार दिया.
मैन ऑफ द मैच मो. शाकिर को दिया गया. आज का मैच डुमरा और महाराजगंज के बीच खेला जायेगा. मौके पर सरपंच जमालुद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक निर्भय सिंह, प्राचार्य संजय तिवारी, फिरोज आलम, प्रधानाध्यापक दिनेश साह, आफताब आलम, मुन्ना मुस्ताक सहित बड़ी संख्या शिक्षक, बुद्धिजीवी और ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement