20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौतन में युवक की हत्या, पुलिस ने अधजला शव किया बरामद

नौतन : थाना क्षेत्र के पचलखी में एक युवक की हत्या कर जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम उच्च विद्यालय पचलखी के समीप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव के आगे का चेहरा सहित पेट […]

नौतन : थाना क्षेत्र के पचलखी में एक युवक की हत्या कर जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम उच्च विद्यालय पचलखी के समीप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव के आगे का चेहरा सहित पेट व छाती जलने से पहचान करने में दिक्कत हो रही है.

उच्च विद्यालय पचलखी की छात्राएं जब मंगलवार को शौच के लिए स्कूल की शौचालय के तरफ गयी तो बाउंड्री के समीप छात्राओं ने एक शव अधजले अवस्था में देखा. शव को देखते ही छात्राओं के होश उड़ गये. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल एचएम ओम प्रकाश यादव को दी. उसके बाद एचएम श्री यादव ने मध्य विद्यालय पचलखी के एचएम सुभाष तिवारी को इसकी जानकारी दी.
धजला शव देख एचएम द्वय ने इसकी सूचना पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. जहां उन्होंने थाने को सूचना देने की बात कही. सूचना के तकरीबन एक घंटे के पास मौके पर एसआई मामूनुर रसीद दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
घटना सोमवार की रात्रि की होने की संभावना लोगों ने जतायी है. मृतक की उम्र तकरीबन 20 से 22 वर्ष बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि शव का पहचान नहीं हो सकी है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने हत्या के किसी भी कारण को बताने से इनकार किया.
अपराधियों के लिए सेफ जोन बना नौतन
नौतन थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन कर रह गया है. जिसे लेकर आये दिन चोरी सहित हत्या की घटनाओं को अपराधी आराम से अंजाम देकर चलते बन रहे हैं. एक घटना का उद्भेदन हो नहीं हो रहा है, तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. दिसंबर में भी अपराधियों ने यूपी के एक युवक की देवनचक गांव के समीप गोली मारकर दिन में ही हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें