28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक

सीवान : सोमवार को सदर अस्पताल में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलाकर सिविल सर्जन अशेष कुमार ने पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की. सीएस ने कहा कि समाज के बीच फैली जागरूकता की वजह से ही पूरे देश से पोलियो जैसी बीमारी को भगाना संभव […]

सीवान : सोमवार को सदर अस्पताल में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलाकर सिविल सर्जन अशेष कुमार ने पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की. सीएस ने कहा कि समाज के बीच फैली जागरूकता की वजह से ही पूरे देश से पोलियो जैसी बीमारी को भगाना संभव हो सका.

हालांकि पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो का मामला सामने आ रहा है. यहां पोलियो पुन: कोई नया मामला नहीं हो इसके लिए लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने बताया पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत पांच दिवसीय अभियान में छूटे हुए बच्चों को बी-टीम में कवर किया जायेगा.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व ईंट भट्ठों पर जाकर पिलायी जायेगी दवा
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहों पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं. ईंट-भट्ठों आदि पर बच्चों को तलाश कर पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है.
पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जो कि पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है. विभाग की पूरी कोशिश है कि पांच साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे. इसके लिए सभी टीमों को निर्देशित किया गया है.
कार्यक्रम में उपस्थित थे निम्न पदाधिकारी
पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर डब्लूएचओ एसएमओ डॉ शैली गोखले, डॉ जी एस पांडेय, डॉ. पंकज कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक इसरारुल हक, अशोक शर्मा, यूनीसेफ एसएमसी पी एन सिंह, मनोज यादव व जावेद आदि उपस्थित थे.
आंकड़ों में जानिए
लक्षित घर 524536
लक्षित बच्चे 526805
डोर-टू-डोर टीम 1302
मोबाइल टीम 34
ट्रांजिट टीम 148
सुपरवाइजर 475

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें