महाराजगंज : सोमवार को अनुमंडल के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी पर बैठक की गयी, जिसमें एसडीओ के मंजीत कुमार व महाराजगंज के गण्यमान्य लोग शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में उपस्थित अधिकारी व गण्यमान्य को संबोधित करते हुए एसडीओ ने झंडा के सम्मान में कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए. नगर पंचायत के अधिकारी को साफ-सफाई कराने, बीडीओ एनके साह को झंडोत्तोलन स्थल की रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
साफ-सफाई और झंडोत्तोलन स्थल के रंग-रोगन का निर्देश
महाराजगंज : सोमवार को अनुमंडल के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी पर बैठक की गयी, जिसमें एसडीओ के मंजीत कुमार व महाराजगंज के गण्यमान्य लोग शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में उपस्थित अधिकारी व गण्यमान्य को संबोधित करते हुए एसडीओ ने झंडा के सम्मान में कई आवश्यक सुझाव […]
वहीं बिजली विभाग, मेडिकल विभाग को झंडोत्तोलन के दिन अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. वहीं आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा आदि विभागों से संबंधित प्रदर्शनी निकालने का निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के झंडे के सम्मान में अधिक अधिक सक्रिय रहने की बात कही. शहर में जगह-जगह तोरन द्वार बनाने का निर्देश दिया.
बैठक में बीडीओ एनके साह, पीजीआरओ नीतू कुमारी, सीओ रवींद्र राम, अनुमंडल दंडाधिकारी दिवाकर प्रसाद, पीओ असलम हुसैन, इम्तेयाज अहमद, नागमणि सिंह, कामख्या सिंह, मनु सिंह, अशोक गुप्ता, शक्ति शरण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सतेंद्र यादव, नप उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह व ललन गुप्ता आदि उपस्थित थे.
महाराजगंज प्रभात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement