सीवान : प्राइवेट में इलाज कराने वाले मधुमेह मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मधुमेह मरीजों को भी सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क दवा मिलेगी.इसके लिए मरीज को पहले सरकारी अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची दिखाकर सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क दवा ले सकेंगे.
Advertisement
प्राइवेट में इलाजरत मरीजों को नि:शुल्क मिलेगी मधुमेह की दवा
सीवान : प्राइवेट में इलाज कराने वाले मधुमेह मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मधुमेह मरीजों को भी सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क दवा मिलेगी.इसके लिए मरीज को पहले सरकारी अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची दिखाकर सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क दवा ले सकेंगे. मधुमेह […]
मधुमेह सहित कई अन्य रोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक खोला है. संसाधनों की कमी के कारण बहुत से मधुमेह के मरीज प्राइवेट डॉक्टरों के पास इलाज कराते है. पहले सरकारी अस्पतालों में ही उपचार कराने वाले मरीजों को दवा मिलती थी. लेकिन मधुमेह मरीजों के सरकारी अस्पतालों में कम आने के कारण विभाग ने प्राइवेट में इलाज कराने वाले मधुमेह मरीजों को भी नि:शुल्क दवा देने का फैसला किया है.
सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है मधुमेह की दवा
रजिस्ट्रेशन के बाद प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची पर मिलेगी दवा
इंसुलिन सहित कई दवाएं हैं उपलब्ध
सदर अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में इलाज कराने आने वाले मधुमेह मरीजों की ब्लड जांच से लेकर दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. मधुमेह मरीजों की दवा सरकारी अस्पतालों के दवा काउंटर पर विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है.
क्या कहते है जिम्मेदार
मधुमेह मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में टैबलेट से लेकर इंसुलिन इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. प्राइवेट में इलाज कराने वाले मघुमेह मरीजों को भी सरकारी अस्पतालों के दवा काउंटर से निश्शुल्क दवा मिलेगी. इसके लिए सरकारी अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची के अनुसार दवा उपलब्ध करायी जायेगी.
डॉ. अशेष कुमार, सिविल सर्जन, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement