27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

सीवान : तेज बर्फीली पछुआ हवा के आगे मंगलवार की धूप लाचार दिखी. एक तरफ चमकीली धूप निकली रही तो दूसरी ओर 13.0 किलोमीटर की रफ्तार से बह रही हवा सिहरन पैदा करती रही. यह हवा न्यूनतम तापमान को तो गिराने में कामयाब नहीं हो सकीं लेकिन अधिकतम तापमान को नहीं बढ़ने दिया. मंगलवार को […]

सीवान : तेज बर्फीली पछुआ हवा के आगे मंगलवार की धूप लाचार दिखी. एक तरफ चमकीली धूप निकली रही तो दूसरी ओर 13.0 किलोमीटर की रफ्तार से बह रही हवा सिहरन पैदा करती रही. यह हवा न्यूनतम तापमान को तो गिराने में कामयाब नहीं हो सकीं लेकिन अधिकतम तापमान को नहीं बढ़ने दिया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था. पछुआ हवा से सीवान, गोपालगंज के अलावा यूपी के गोरखपुर व देवरिया और उसके आसपास के क्षेत्र में गलन भरी ठंड पड़ रही है.

ठंड में बरते सावधानी : ठंड के दिनों में ब्रेन व हार्ट स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को ठंड से हर हाल में बचना होगा. डॉ मंजीत रंजन ने बताया कि अक्सर लोग ठंड के समय खान-पान पर विशेष ध्यान नहीं देते, जिसके कारण परेशानी बढ़ जाती है. लोगों से हरी सब्जी, संतरा, नीबू, दही आदि के सेवन के सुझाव दिये. वहीं बच्चों के चेस्ट में इंफेक्शन व निमोनिया का भी खतरा बढ़ता जाता है. ऐसे में बच्चों को ठंड से बचा कर रखें. चिकित्सकों के अनुसार रूम हीटर लगातार नहीं चलाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि गर्म पानी से नहाना चाहिए.
जिप उपाध्यक्ष ने की चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग : सिसवन. जिले में ठंड के बीच जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से चौक चौराहे पर अलाव जलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
वहीं प्रखंड के आंबेडकर विकास मंच के लोगों ने अंचल प्रशासन से आंबेडकर चौक, पटेल चौक, रामगढ़ चौक, महाराणा प्रताप चौक, महावीरी चौक, दुर्गा चौक पर अलाव जलाने की मांग की है. सीओ इंद्रवंश राय ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही कदम उठाया जायेगा. मांग करने वालों में भूपेंद्र भारती, मिथिलेश राम, नरसिंह राम, हीरालाल मांझी, विश्वकर्मा चौहान, कृष्णा प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, सुनील सिंह, विनोद सिंह, दीपक तिवारी, सच्चिदानंद शर्मा, निरंजन भारती आदि शामिल है.
पछुआ हवा ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड
सीवान. सुबह धूप निकलने के बाद अचानक पछुआ हवा बहने से गलन बढ़ गयी है. साथ ही पछुआ हवा ने कई वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. आज अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 17.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
यह सर्दी के सीजन में अभी तक का सबसे कम तापमान रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.5 डिग्री रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर आठ डिग्री से कम रहने के चलते गलन भरा दौर है. इससे पहले 2003 में यह 9.06 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
नगर पर्षद को नहीं हैं जान की परवाह, नहीं जलाया गया अलाव : ठंड से कांप रहे लोगों के जान की परवाह नगर पर्षद को नहीं है. शहर के चौक चौराहों पर अलाव नहीं चलाये जाने के कारण सर्वाधिक कठिनाई रिक्शा चालकों और रात में चलने वाले राहगिरों को हुई. ठंड में लोग कांपते नजर आये. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके अभिभावक भी कांपते हुए नजर आये.
बचाव के घरेलू उपाय
गुनगुने पानी में ही नहाएं, गर्म पानी पीएं.
सर्दियों में कफ की समस्या होने पर अदरक वाली चाय पीएं.
मधु के साथ अदरक के छोटे टुकड़े को चबाने से राहत मिलती है.
ठंड लगने पर चिकन सूप का सेवन करें. चिकन सूप में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है.
ठंड से जनजीवन हुआ परेशान
गुठनी. अचानक शीतलहर का प्रभाव पूरे जन जीवन को प्रभावित कर दिया है. एक ओर जहां विद्यालय में बच्चे बहुत कम पहुंचे. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी बहुत कम घरों से निकले. कड़ाके की ठंड ने सरकारी दफ्तरों को भी प्रभावित किया है. गुठनी क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय चल तो रहे है परंतु बच्चों की संख्या की कमी आयी है.
ठंड से विद्यालय नहीं पहुंचे बच्चे, जल्द ही हो गयी छुट्टी
दरौंदा. प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनौता में मंगलवार को शीतलहर और ठंड के प्रकोप के कारण काफी बच्चे विद्यालय नहीं पहुंचे. जो बच्चे पहुंचे भी थे, वे जल्द ही अपने घर चले गये. यही कारण बस विद्यालय से बच्चों की जल्द ही छुट्टी कर दी गयी.
विद्यालय में अलाव ताप रहे कुछ शिक्षकों ने यह भी बताया कि सुबह दिन अच्छा व कुछ समय के लिए धूप भी निकली तो कई बच्चे विद्यालय पहुंचे. हालांकि अचानक से बदली मौसम व बढ़ते ठंड के कारण कुछ बच्चे विद्यालय से चले गये. जिसके कारण तकरीबन 1:00 बजे के आसपास विद्यालय को बंद करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें