सिसवन (सीवान) : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पैक्स के लिए रविवार को हो रहे मतदान के दौरान उपद्रवियों ने जबरन मतदान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया व दो मतपेटियां लूट लीं.
मतपेटियों को बचाने आगे आये पुलिस बल व अधिकारियों पर हमला कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बाद में डीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रामपुर पैक्स चुनाव को रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक रामपुर पैक्स के लिए मध्य विद्यालय रामपुर में तीन बूथों पर मतदान चल रहा था. यहां तीन उम्मीदवार मैदान में थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद होते देख दो अन्य उम्मीदवारों के समर्थक बौखला गये व वहां तैनात अधिकारियों व पुलिस बल पर पथराव कर घायल कर दिया तथा मतपेटियां लूट लीं. मतपेटी लूटने के बाद उसे विद्यालय परिसर में लगे चापाकल के पास ले जाकर उसमें पानी डाल मतपत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया. जब पुलिस ने इसको रोकने का प्रयास किया तो शरारती तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया.
इससे आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति बिगड़ते देख वज्रवाहन व काफी संख्या में पुलिस के जवान बुलाये गये. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा. इस दौरान सीवान डीटीओ बृज मोहन सिंह और सेक्टर मजिस्ट्रेट भगवानपुर हाट सीओ योगेंद्र दास घायल हो गये.