19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायक की मौत से पसरा मातम

जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में बुधवार की सुबह कार्यपालक सहायक की मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया.घटना के संबंध में मृतक के भतीजा भाजपा नेता बब्लू सिंह ने बताया कि 47 वर्षीय कार्यपालक सहायक वृजभूषण कुमार सिंह जो मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत में कार्यपालक […]

जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में बुधवार की सुबह कार्यपालक सहायक की मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया.घटना के संबंध में मृतक के भतीजा भाजपा नेता बब्लू सिंह ने बताया कि 47 वर्षीय कार्यपालक सहायक वृजभूषण कुमार सिंह जो मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत थे.मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे बाथरूम गये. उसी दौरान मूर्क्षित होकर गिर गये.

आनन-फानन में उन्हें सीवान निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.मैरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मृतक के परिजन को सांत्वना देते कहा कि विभाग की ओर से हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा.
इस मौके पर देवरिया के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी रवि सिंह, मैरवा के जेई रीना गुप्ता, प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया रामेश्वर राय, मुखिया ओमप्रकाश, कलिंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. विजय सिंह, भाजपा नेता जीतेश सिंह, सरोज सिंह राणा, प्रमोद शर्मा, अंगद मिश्रा, रत्नेश तिवारी, महेश शर्मा, रीतेश कुमार, अरुण, नसीम, वरुण, सुजीत कुशवाहा, दया चौबे, सरपंच चुन्नू सिंह, अरुण तिवारी सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें