सीवान : नगर परिसर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं का सत्यापन कार्य चल रहा है. इधर पिछले सप्ताह एडीएम रमन कुमार सिन्हा ने जब कार्यों की जांच किया तो इसमें घोर लापरवाही सामने आया.
Advertisement
मतदाता सूची सत्यापन में लापरवाह कर्मी निलंबित
सीवान : नगर परिसर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं का सत्यापन कार्य चल रहा है. इधर पिछले सप्ताह एडीएम रमन कुमार सिन्हा ने जब कार्यों की जांच किया तो इसमें घोर लापरवाही सामने आया. जांच के क्रम में उन्होंने पाये कि निर्वाचन प्रभारी राहुल कुमार सिंह 14 अक्तूबर से बिना सूचना अपने कार्यालय […]
जांच के क्रम में उन्होंने पाये कि निर्वाचन प्रभारी राहुल कुमार सिंह 14 अक्तूबर से बिना सूचना अपने कार्यालय से गायब रहे. जिसके कारण मतदाताओं के सत्यापन कार्य में देरी हुई. इसको देखते हुए निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता सीवान ने राहुल कुमार सिंह को सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
साथ ही यह आदेश भी दिया है कि निलंबन अवधि के दौरान प्रतिदिन कार्यालय उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. वहीं दूसरी ओर बाधा उत्पन्न नहीं होने की स्थिति में पृथ्वीराज कुमार सिंह लिपिक को पूर्व प्रभार देते हुए निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement