सीवान : बरसात खत्म होते ही जिले में डेंगू बीमारी का कहर जारी हो गया है. जिले में अब तक पांच दर्जन से अधिक लोग डेंगू बीमारी से संक्रमित हो चुके है. डेंगू मरीजों के सरकारी आंकड़े भी दो दर्जन से पार कर चुका है. शहर के करीब आधे से अधिक मोहल्लों में अभी भी जल-जमाव व गंदगी होने के कारण डेंगू मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. सीवान नगर पर्षद द्वारा मैलाथियान का फॉगिंग तो करायी जा रही है. लेकिन गंदगी व जल-जमाव की स्थिति काफी भयावह है.
Advertisement
बरसात खत्म होते ही जिले में शुरू हो गया डेंगू का कहर
सीवान : बरसात खत्म होते ही जिले में डेंगू बीमारी का कहर जारी हो गया है. जिले में अब तक पांच दर्जन से अधिक लोग डेंगू बीमारी से संक्रमित हो चुके है. डेंगू मरीजों के सरकारी आंकड़े भी दो दर्जन से पार कर चुका है. शहर के करीब आधे से अधिक मोहल्लों में अभी भी […]
डेंगू बीमारी से संक्रमित अधिकांश मरीज निजी जांच घरों में ही जांच करवा राहें है. जब बीमारी का पता चल रहा है तो गोरखपुर, वाराणसी या पटना इलाज कराने के लिए चले जा रहें हैं. निजी अस्पतालों एवं जांच घरों द्वारा डेंगू मरीजों की जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं कराएं जाने से विभाग को मरीजों की सही जानकारी नहीं हो पा रही है.
दूसरे प्रदेशों से आने वाले डेंगू के माइग्रेट मरीजों से स्थिति हो सकती है भयावह दीपावली तथा लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व मनाने के लिए दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले प्रदेशी अपने घरों को लौट रहें है. एक अनुमान के मुताबिक सीवान जंक्शन पर प्रतिदिन करीब 15 से 20 हजार यात्री उतर रहें है.
दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों में डेंगू व चिकनगुनिया जैसे बीमारियों के संक्रमित मरीज भी आ रहें है. ऐसे मरीजों की जांच व उनके परिवार के लोगों को संक्रमित होने से बचने के उपाय नहीं बताए गए तो सीवान में भी स्थिति भयावह हो सकती है.
वैसे पिछले कई दिनों से लोग सीवान आ रहें है. उनमें दर्जनों डेंगू व चिकगुनिया जैसे संक्रमित बीमारियों के मरीज भी शामिल है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उतरप्रदेश एवं दिल्ली सहित कई प्रदेशों में डेंगू का कहर जारी है. सीवान के लोग इन प्रदेशों में अधिक संख्या में रहते है जो पर्व में घरों को लौट रहें हैं.
जेइ से युवक की मौत, लोग भयभीत
गुठनी. डेंगू और मस्तिष्क ज्वर से इन दिनों लोगों में भय व्याप्त है. आये दिन बुखार से पीड़ित रोगी वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में इलाज को जा रहे है. कभी-कभी तो मौत की भी सूचना मिल जा रही है. जेइ से पीड़ित एक किशोर की मौत मंगलवार देर रात इलाज के क्रम में गोरखपुर में हो गयी.
बुधवार अहले सुबह जब उसका पार्थिव शरीर पश्चिमी उसके घर पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. जेइ के कारण मृत किशोर गुठनी पश्चिमी निवासी शिव कुमार मांझी का पुत्र रोहित कुमार(18) है. इसके पहले इसी मुहल्ले के एक व्यक्ति को डेंगू बुखार हो गया है. जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है.
ग्रामीणों का मानना है कि उसको भी डेंगू ही हुआ था लेकिन चिकित्सक मस्तिष्क बुखार बता रहे फिर भी प्रशासन को चाहिए कि मच्छर के कीटनाशक का छिड़काव कराएं अन्यथा यह खतरनाक बीमारी बढ़ते जा रहा है. गुठनी पश्चिमी मुहल्ले के दो पीड़ित है जिसमें एक कि मौत हो गयी.
डेंगू की पहचान और लक्षण
1. डेंगू के लक्षण तीन से 14 दिन बाद दिखते हैं
2. तेज ठंड लगकर बुखार आता है
3. सिर और आंखों में दर्द होता है
4. शरीर और जोड़ों में दर्द में होता है
5. भूख कम लगती है
6. जी मचलाना, उल्टी और दस्त आने लगते हैं
7. चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आने शुरू हो जाते हैं
8. गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आ जाता है
शरीर में किस प्रकार का असर
1. मरीज को सिर दर्द रहता है
2. मांसपेशियों में तेज दर्द होना
3. ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिससे शिथिलता और कमजोरी रहती है
4. फेफड़ों में पानी भर जाता है
5. उल्टी और थकान होने लगती हैं
6. शरीर में लाल निशान, धब्बे, चकत्ते और खुजली होने लगती है
7. स्थित गंभीर हो जाये तो मुंह और नाक से खून आने लगता है
8. मूत्र और मल के रास्ते भी खून आने
ऐसे करने से नहीं होगा डेंगू का प्रकोप
1. घर के अंदर और आस पड़ोस में पानी जमा न होने दें
2. नीम की पत्तियों का धुआं घर में फैलाएं
3. पानी के सभी बर्तन को खुला न रखें
4. किचेन और वॉशरूम को सूखा रखें
5. कूलर का पानी सुबह-शाम बदलते रहें
6. खिड़कियों और दरवाजों में जाली लगवायें
7. शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगायें
8. शरीर पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें
9. सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें
10. घर के आस पास मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करवाएं
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या करीब 22 के आसपास पहुंच गयी है. डेंगू से बचाव के संबंध में लोगों को विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले माइग्रेट डेंगू मरीजों की पहचान करने के लिए विभाग द्वारा जल्द स्टेशन पर मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. शहरी क्षेत्रों में जलजमाव से मच्छरों से फैलने वाली बीमारी हो सकती है.
डॉक्टर एमआर रंजन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement