13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक की परीक्षा के 134 अनुपस्थित

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान मेें जारी चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 18 केंद्र बनाये गये हैं. जहां सीवान में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान सहित जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान व विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान शामिल है.

प्रतिनिधि, सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान मेें जारी चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 18 केंद्र बनाये गये हैं. जहां सीवान में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान सहित जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान व विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान शामिल है. डीएवी पीजी कॉलेज के संयुक्त केंद्राधीक्षक डॉ धनंजय यादव राम ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे है. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में आवंटित 995 परीक्षार्थी की जगह 965 शामिल हुए 30 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में 1207 परीक्षार्थी में 1186 शामिल हुए और 21 अनुपस्थित रहे. जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली. प्राचार्य प्रो. मो इद्रीश आलम ने बताया कि प्रथम पाली में 725 की जगह 694 परीक्षार्थी शामिल हुए और 34 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 996 के स्थान पर 982 परीक्षार्थी शामिल हुए और 14 अनुपस्थित रहे. वहीं राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने बताया कि प्रथम पाली में 520 की जगह 509 परीक्षार्थी शामिल हुए और 11 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 388 के स्थान पर 382 शामिल हुए और 06 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं विद्या भवन महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीबी सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 455 की जगह 439 परीक्षार्थी शामिल हुए, 16 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में आवंटित 565 की जगह 563 शामिल हुए और दो परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel