रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दोपहर दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन में डीजे साउंड बजाने की होड़ में दो युवक असमय काल के गाल में समां गये. उनकी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घटना के दूसरे दिन परिजनों की चीत्कार से वातावरण शोकाकुल है.
Advertisement
मिर्जापुर गांव में नहीं जले चूल्हे, छाया मातम
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दोपहर दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन में डीजे साउंड बजाने की होड़ में दो युवक असमय काल के गाल में समां गये. उनकी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घटना के दूसरे दिन परिजनों की चीत्कार से वातावरण शोकाकुल है. यहां बतादें कि […]
यहां बतादें कि मिर्जापुर ब्रह्म स्थान पर मूर्ति विसर्जन में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली पर दो तल्ले में डीजे साउंड का बॉक्स बांधा गया था. साउंड बॉक्स बांधने की होड़ में गांव भ्रमण के दौरान 11 केवीए के तार से हॉर्न का संपर्क हो गया और देखते ही देखते दो युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.
वहीं सात लोग घायल हो गये. जिनका इलाज चल रहा है. इसमें कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और वह जिंदगी व मौत से जूझ रहे है. मृतकों की पहचान रघुनाथपुर निवासी मुकेश तुरहा पिता-सतन तुरहा साउंड ऑपरेटर के रूप में की गयी, तो दूसरा मिर्जापुर निवासी प्रदीप साह पिता योगेंद्र साह के रूप में की गयी है.
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था मुकेश, घर बनाने का सपना रहा अधूरा : रघुनाथपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन की दौरान 11 हजार की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से रघुनाथपुर बाजार निवासी मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
उसके परिवार की माली हालत इतनी खराब है कि रहने को अपना घर तक नहीं है. मुकेश की मौत के बाद मां रमावती देवी व दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. मुकेश परिवार के भरण-पोषण के लिए रघुनाथपुर बाजार में एक निजी साउंड सर्विस के यहां डीजे ऑपरेटर का काम करता था.
प्रदीप ने नौकरी की मन्नत पूरी होने पर पहली बार रखी थी प्रतिमा : रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की युवक प्रदीप कुमार की खुशी छड़ भर में काफूर हो गयी. साथ ही बेटा व बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया.
घर में अब खुशियां आने का सपना देख ही रही पत्नी, बेटा व बेटी व मां की सपना चकना चूर हो गया. परिजनों के मुताबिक प्रदीप की नौकरी गोदरेज कंपनी महाराष्ट्र के बिदरौली जिला में ऑपरेटर की काम लगी थी. जब घर में काफी खुशी है इसकी मन्नत के लिए प्रदीप ने घर 28 सितंबर 19 को बाहर से आया था. प्रदीप की दो संतान है.
मृतक के परिजनों को दिया गया चेक
रघुनाथपुर. बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान करेंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक मृतक प्रदीप साह की पत्नी मुन्नी देवी को प्रदान की.
बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को रघुनाथपुर बाजार निवासी मुकेश तुरहा को दी जायेगी. चेक बन कर तैयार है. इस दौरान पंचायत मुखिया विमलेश प्रसाद द्वारा कबीर अंत्येष्टि की तीन हजार की राशि प्रदान की. इस मौके पर सीओ देवनारायण झा, संठी पंचायत मुखिया पति रवि कुमार सिंह, मनोज बैठा आदि मौजूद थे.
ब्लीचिंग पाउडर व अन्य दवाइयों का होगा छिड़काव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement