31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार की चपेट में आने से दो की मौत, छह घायल;

सीवान : स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाइ टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से दो की लोगों की मौत हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है. दशहरा पर्व समापन के बाद बुधवार को दो […]

सीवान : स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाइ टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से दो की लोगों की मौत हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है.

दशहरा पर्व समापन के बाद बुधवार को दो बजे की करीब मिर्जापुर गांव की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आॅरकेष्ट्रा के लाउडस्पीकर का चोंगा 11 हजार हाइ टेंशन के तार के संपर्क में आ गया. ट्रैक्टर पर सवार आॅरकेष्ट्रा एवं अन्य सहकर्मी करेंट से बुरी तरह झुलस गये. देखते- ही- देखते पूरा ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गया.
मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मृतक में मुकेश कुमार तथा प्रदीप कुमार है जो क्रमश: राजपुर निवासी सतन तुरहा तथा मिर्जापुर निवासी योगेंद्र गौंड का पुत्र था.
घायलों में मुन्ना खान, मुन्ना खान की छह माह की पुत्री महक खातून, मिर्जा पुर निवासी दिलीप यादव का आठ वर्षीय पुत्र अंकित यादव, नरहन निवासी मानिक चंद्र गोड़ का पुत्र मुन्ना गोड़, मिजारपुर निवासी मिट्ठू प्रसाद का पुत्र प्रिंस बिंद तथा मिर्जापुर गांव के ही जय किशुन गोड़ का 10 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना खान व अंकित कुमार को डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने घायलों को उपचार के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराया. इधर घटना के बाद मिर्जापुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. थानाप्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस घटना में दो की मौत हुई है और छह जख्मी हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें