27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के कागजी मुहल्ले स्थित आर एस ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार से रंगदारी मांगने के संबंध में पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस मोबाइल फोन से रंगदारी मांगी जा रही थी. उस मोबाइल को भी सिम सहित बरामद किया है. […]

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के कागजी मुहल्ले स्थित आर एस ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार से रंगदारी मांगने के संबंध में पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस मोबाइल फोन से रंगदारी मांगी जा रही थी. उस मोबाइल को भी सिम सहित बरामद किया है. साथ में रंगदारी के रूप में अभियुक्तों द्वारा लिये गये एक लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद की है.

पकड़े गये अपराधियों में गोरेयाकोठी थाने के खगनी निवासी लाल जी मिश्रा का पुत्र विश्वजीत मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा तथा मुफस्सिल थाने के सर सर निवासी योगेंद्र भगत का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद नगर थाने के थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी योगेंद्र प्रसाद व उपेंद्र कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने के धर्मेंद्र कुमार, महादेवा ओ पी थाने के पंकज ठाकुर, नगर थाने के रामबालक यादव, उज्जवल कुमार, तनवीर आलम तथा सिपाही चंदन कुमार पासवान व पंकज कुमार शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस ने सबसे पहले अपराधियों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाला.
उसके बाद दोनों अपराधियों के पास पुलिस पहुंची तथा गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जिस नोकिया मोबाइल फोन से अभियुक्तों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी. वह मोबाइल फोन तथा उसमें आइडिया का सिम भी बरामद किया गया है. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने रंगदारी के रूप में लिये गये एक लाख रुपये भी बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें