मुजफ्फरपुर\सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से हत्या कांड में जब्त पिस्टल, मोबाइल व अन्य सामान को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. वही पूर्व अनुसंधानक व वर्तमान मद्यनिषेध पटना में डीएसपी के पद पर तैनात सुबोध कुमार ने अपनी गवाही दर्ज करायी.
Advertisement
पत्रकार हत्याकांड : हत्या में इस्तेमाल पिस्टल कोर्ट में पेश
मुजफ्फरपुर\सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से हत्या कांड में जब्त पिस्टल, मोबाइल व अन्य सामान को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. वही पूर्व अनुसंधानक व वर्तमान मद्यनिषेध पटना में डीएसपी के पद पर तैनात सुबोध कुमार ने अपनी गवाही दर्ज करायी. उन्होंने जब्त मोबाइल पर प्रदर्श […]
उन्होंने जब्त मोबाइल पर प्रदर्श अंकित कराया. वही जब्त पिस्टल सील बंद होने पर सोनू कुमार सोनी की ओर से अधिवक्ता प्रिय रंजन ने सवाल उठाया. कोर्ट ने आंशिक गवाही दर्ज कर गवाह को दुबारा आने का आदेश देते हुए गवाही के लिये 15 अक्तूबर की अगली तिथि निर्धारित की है.
कोर्ट में गवाही के दौरान तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ,भागलपुर स्पेशल जेल में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल के समक्ष पेशी करायी गयी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद अन्य छह आरोपितों की सदेह पेशी करायी गयी.
सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद ने कोर्ट से जल्द से जल्द सुनवाई पूरी करने की गुहार लगायी. इस दौरान सीबीआई के विशेष पीपी अतुल कुमार, केस आइओ विनय कुमार व बचाव पक्ष से अधिवक्ता शरद सिन्हा कोर्ट में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement