सीवान : दरौंदा विधान सभा उपचुनाव में सात निर्दलीय सहित 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इस चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होगा. इसके लिए विस क्षेत्र में 313 बूथ बनाये गये है, जहां तीन लाख 18 हजार 446 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता ने कहा कि जदयू, राजद, सीपीआइ, भाकपा माले के साथ सात निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है.
Advertisement
11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21 को
सीवान : दरौंदा विधान सभा उपचुनाव में सात निर्दलीय सहित 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इस चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होगा. इसके लिए विस क्षेत्र में 313 बूथ बनाये गये है, जहां तीन लाख 18 हजार 446 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए जिला […]
निर्दलीय एक प्रत्याशी दीपक कुमार मिश्रा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. नामांकन के दौरान 12 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन कराया था और नामांकन पत्रों की जांच में सभी सही पाये गये थे. इसके बाद नाम वापसी के लिए प्रक्रिया चला. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में जदयू के अजय कुमार सिंह, राजद के उमेश कुमार सिंह, भाकपा के भरत सिंह, भाकपा माले के जयशंकर पंडित, निर्दलीय अजय प्रसाद, कर्णजीत सिंह, दीपक कुमार जायसवाल, विजय कुमार सिंह, शारदा रमण द्विवेदी, शैलेंद्र यादव व संजय प्रजापति शामिल है.
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 407 सीयू व बीयू और 439 वीवीपैट मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि अभी तक विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक हजार लोगों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाउंड भरवाया गया है.
कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नौ अवैध शस्त्रों को जब्त भी किया गया है. चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 13 हजार लीटर शराब बरामद की. उन्होंने बताया कि विस चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी सुनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आरके कर्मशील व डीपीआरओ कृष्ण मोहन सिंह मौजूद रहें.
ऑब्जर्वर ने लिया प्रशिक्षण स्थल का जायजा
सीवान : 21 अक्तूबर को प्रस्तावित दरौंदा विस उपचुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को शहर के डायट भवन व मोती स्कूल में पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को अत्याधुनिक तीन एम मॉडल के इवीएम, वीवीपैट व विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. उल्लेखनीय है कि डीपीओ एमडीएम दिलीप सिंह के दिशा-निर्देश में डायट व डीपीओ स्थापना मो. असगर अली के मार्गदर्शन में मोती स्कूल में प्रशिक्षण का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा.
प्रशिक्षण के दौरान मोती स्कूल में पीठासीन, पोलिंग ऑफिसर एक, दो एवं तीन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा व राकेश कुमार ने बताया गया कि पोलिंग ऑफीसर दो प्रारूप 17 ए मतदाता रजिस्टर तथा अमित स्याही का प्रभारी होते हैं.
वहीं डायट में मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार, संजय राय, सोमेश्वर, राधेश्याम सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रूपेश राय, ललन यादव, जय गोविंद तिवारी, विकास कुमार, राज किशोर बैठा आदि ने पोलिंग ऑफिसर तीन मतदाता स्लिप को अपने पास जमा करा लेगा और बंडल बनायेंगे.
प्रेक्षक ने लिया प्रशिक्षण का जायजा : निरीक्षण के क्रम में 2011 बैच के आइएएस राजेश कुमार पांडेय बतौर ऑब्जर्वर ने मोती स्कूल व डायट भवन का जायजा लिया. उन्होंने बारी-बारी से प्रशिक्षण कार्य व दोनों केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन किया.
प्रशिक्षणार्थियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और इवीएम एम-तीन व वीवीपैट मशीन के संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने डायट के केंद्र संचालक विश्वमोहन कुमार सिंह व सहायक नोडल कुमार राजकपूर (टीपू) व मोती स्कूल के नोडल मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार पांडेय व संतोष कुमार के कार्यों को काफी सराहा.
प्रशिक्षण स्थल से 54 चुनाव कर्मी नदारद : शहर के मोती स्कूल में 450 में 432 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में शामिल हुए. जबकि 18 अनुपस्थित पाये गये. वही डायट में 399 में 36 चुनाव कर्मी नदारद पाये गये.
मोती स्कूल में इनकी भूमिका रहेगी अहम : वीरेंद्र कुमार पांडेय (नोडल मास्टर ट्रेनर), संतोष कुमार (सहायक नोडल), रवींद्र किशोर, नवीन कुमार राय, रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, रजनीश कुमार मिश्र, राजीव कुमार तिवारी, राजीव कुमार रंजन, शिवानन्द, राकेश कुमार, योगेन्द्र बैठा, श्रीकांत सिंह, लोकनाथ नोनिया, अशोक कुमार मिश्र, ध्रुवजी प्रसाद, सुनील कुमार मिश्र, अजीत कुमार शर्मा, संदीप कुमार मिश्रा व विजय कुमार शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement