11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 मास्टर ट्रेनर तैयार, चुनावकर्मी आज से लेंगे प्रशिक्षण

सीवान : 21 अक्तूबर को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ 109-दरौंदा विस उपचुनाव कराने के लिए चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो रहा है. तीन चरणों में संचालित यह प्रशिक्षण 15 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी थ्री एवं चुनाव से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसको […]

सीवान : 21 अक्तूबर को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ 109-दरौंदा विस उपचुनाव कराने के लिए चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो रहा है. तीन चरणों में संचालित यह प्रशिक्षण 15 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी थ्री एवं चुनाव से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसको लेकर शनिवार के पश्चात सोमवार को दूसरे दिन भी शहर के डायट भवन में डीपीओ एमडीएम दिलीप कुमार सिंह की मॉनिटरिंग में मास्टर ट्रेनरों को चुनावी पाठ पढ़ाया गया. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं प्रावधान, मतदान केंद्र पर किये जाने वाले विभिन्न परिस्थितियों में कार्य करने के संबंध में व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया.
मौके पर नोडल पदाधिकारी ऐनुल हक ने मतदान कराने के पूर्व मॉकपोल की तैयारी एवं मॉकपोल के पश्चात सीआरसी, मतदान प्रारंभ करने तथा मतदान के पश्चात मशीन करने सहित सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
वहीं एम-तीन मॉडल की इवीएम एवं वीवीपैट मशीन पर अधिक से अधिक अभ्यास करने पर बल दिया. प्रस्तावित विस उपचुनाव में पहली बार वीवीपैट और हाइटेक इवीएम एम-तीन मशीनों के जरिये मतदान कराया जायेगा. नया वर्जन एम-3 तकनीक वाले इवीएम तीसरे जेनरेशन की मशीन है. जिसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश संभव नहीं है.
चुनावकर्मी आज से पढ़ेंगे चुनावी पाठ : विस उपचुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो जायेगा. सभी पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी मंगलवार व बुधवार को प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करेंगे.
प्रशिक्षण के लिए दो केंद्र डायट व मोती स्कूल का चयन किया गया है. प्रत्येक केंद्र के लिए अलग-अलग नोडल केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किये गये हैं. जिनके दिशा-निर्देश में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण सुबह दस बजे से चार बजे तक चलेगा.
प्रथम चरण के पहले दिन प्रत्येक केंद्र पर चार सौ चुनाव कर्मी चुनावी पाठ पढ़ेंगे. दस कमरा प्रति केंद्र एलॉट किया गया है. जिसमें 40 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. बतादें कि दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए 313 बूथों के लिए 2091 चुनाव कर्मी प्रशिक्षण में शामिल होंगे.
मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे मास्टर ट्रेनर : सीवान. दरौंदा विधान सभा उप चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण देने के लिए दो केंद्र बनाया गया है. इसमें डायट व मध्य विद्यालय कचहरी को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है. दोनों जगहों के लिए 22-22 ट्रेनरों की सूची जारी की गयी है.
इन्हें मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स विजय कुमार, रितेश कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार राय, ओम प्रकाश पांडेय, पंकज कुमार श्रीवास्तव, कुमार राजकपूर, राजेश कुमार सिंह, ध्रुप जी प्रसाद, श्रीकान्त सिंह, राज किशोर बैठा, उपेन्द्र दूबे, राकेश कुमार सिंह, संदीप कुमार मिश्रा व मो. वि. रोजादीन समेत 50 प्रशिक्षक मौजूद थे.
बूथों का किया जा रहा सत्यापन
हसनपुरा. प्रखंड के दारौंदा अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में नौ पंचायतों से नौ सेक्टर पदाधिकारी संबंधित बूथों का भ्रमण कर बूथों का जायजा ले रहे हैं. वही सभी बूथों का भौतिक सुविधा को देख रिपोर्ट बड़े पदाधिकारियों को दे रहे हैं.
यह बूथ सहुली, तेलकथू, फलपुरा, मंद्रापाली, लहेजी, हसनपुरा, रजनपुरा, पकड़ी, हरपुरकोटवा पंचायत के लिए बनाया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेटों में सोनू कुमार, राजकिशोर ठाकुर, मो. जाकिर, संतोष कुमार, वेदप्रकाश, चंद्रशेखर प्रसाद, रामजी सिंह, अखिलेश सिंह व अजीत सिंह हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel