31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से शहर और गांव हुए जलमग्न

सीवान : गुरुवार की सुबह व बुधवार की रात्रि से लगातार हो रहे जोरदार बारिश के बाद शहर से लेकर पूरे जिला पानी-पानी हो गया. शहर के कई गली-मोहल्ले झील में तब्दील हो गयी. इतना ही नहीं, बल्कि सरयू व दाहा नदी में भी जल स्तर तेजी से घट-बढ़ रहा है. इसके चलते नदी के […]

सीवान : गुरुवार की सुबह व बुधवार की रात्रि से लगातार हो रहे जोरदार बारिश के बाद शहर से लेकर पूरे जिला पानी-पानी हो गया. शहर के कई गली-मोहल्ले झील में तब्दील हो गयी. इतना ही नहीं, बल्कि सरयू व दाहा नदी में भी जल स्तर तेजी से घट-बढ़ रहा है.

इसके चलते नदी के किनारे वाले इलाका में अगर इसी तरह से जल स्तर में वृद्धि होती रही तो बाढ़ भी आ सकती है. इसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम भी हर बिंदुओं पर नजर बनायी हुई है. मालूम हो कि इस वर्षा के कारण शहर के कई मोहल्लों का दृश्य ही बदल गया है.
पानी इस कदर जमा हो गया है कि मानों कि एक दर्जन से अधिक मुहल्ला झील के बीच बसा हो. इसमें पकड़ी मोड़ के समीप का मुहल्ला की स्थिति सबसे खराब है. जल जमाव के कारण शहर के कई मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो चुकी है. कई मुहल्लों में लोग चचरी पुल से आते जाते नजर आ रहे है.
बारिश के कारण शहर के राजेंद्र पथ, बड़हरिया मोड़, थाना रोड, कचहरी रोड, नई बस्ती, महादेवा, पकड़ी मोड़, पुरानी किला, निराला नगर, पंचमंदिरा, शांति नगर, कचहरी परिसर व डीआरडीए कार्यालय सहित अन्य मोहल्लों के अलावा प्रमुख सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिखा. कामकाज के लिए बाहर निकले लोग लोग बारिश से बचने के लिए इधर-अधर ठौर की तलाश करते रहे. कई सरकारी कार्यालय परिसर भी जलजमाव के चपेट में आ गये. इस बीच आसमान में उमड़ बादल शुक्रवार को भी बारिश होने का संकेत देते रहे हैं.
इस मूसलधार बारिश ने नगर पर्षद की सफाई की पोल खोल कर रख दी है. नगर पर्षद के द्वारा जलनिकासी का समुचित इंतजाम नहीं होने के चलते पूरा सीवान झील में तब्दील दिख रहा है. बारिश के बाद शहर में जगह-जगह हुए जलजमाव के लिए लोगों ने नगर पर्षद को जिम्मेवार ठहराया.
बारिश के कारण राजेंद्र पथ की हालत बिगड़ी : गुरुवार की सुबह व बुधवार की रात्रि से शुरू हुई जोरदार बारिश के कारण राजेंद्र पथ की हालत बिगड़ गयी है. इसके पूर्व में हुए बारिश के दौरान भी सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया था.
इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की. इसके कारण आज सड़क पूर्ण रूप से टूट गया हैं और इस बारिश के दौरान वाहन चलाना मतलब मौत के दावत देने के बराबर है. इस समस्या को लेकर कई बार लोगों ने डीएम से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत कर चूके है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है. वहीं बबुनिया मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक मुख्य मार्ग में कई बड़े गड्‌ढे हैं.
डीआरडीए कार्यालय के सामने जलजमाव से बढ़ी परेशानी : नगर के कचहरी रोड में डीआरडीए कार्यालय के समीप बारिश के बाद जलजमाव होने से परेशानी बढ़ गयी है.
अगर इसी तरह से जल जमाव रहा तो यहां दरौंदा उपचुनाव को ले नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें भी नरक होकर नामांकन करने जाना पड़ेगा. इसी कार्यालय के सामने जिला सत्र न्यायाधीश के कार्यालय होने के कारण अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जंक्शन पर सिग्नल फेल, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
सीवान. बुधवार की रात्रि में सीवान में हुए भारी वर्षा के कारण सीवान जंक्शन का रेल परिचालन सिग्नल सिस्टम गुरुवार की सुबह करीब दो घंटे तक फेल रहा. प्लेटफॉर्म नंबर एक से आगे डाउन साइड का सिग्नल पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था.
इसके कारण सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ग्वालियर-बरौनी मेल करीब दो घंटा दस मिनट तक खड़ी रही. इस बीच जनसेवा एक्सप्रेस एवं बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को दो नंबर से छपरा की ओर रवाना किया गया.
सिग्नल विभाग ने काफी प्रयास के बाद करीब सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के सिग्नल सिस्टम को ठीक कर दिया तो ग्वालियर बरौनी को करीब दो घंटा दस मिनट विलंब से छपरा के लिए रवाना किया गया. सिग्नल फेल होने के कारण इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा.
मौर्या एक्सप्रेस के बाद किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन को छपरा की ओर रवाना नहीं किया गया. हालांकि ट्रैफिक निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह आठ बीस में प्लेटफॉर्म नंबर एक के खराब हुए सिग्नल को ठीक कर दिया गया. उन्होंने स्वीकार किया की वर्षा होने से जलजमाव के कारण सिग्नल सिस्टम में परेशानी आ रही है.
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
बरसात के पानी के जलजमाव के कारण करीब दो घंटे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक का सिग्नल सिस्टम प्रभावित रहा. उसके बाद सिग्नल ठीक होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. बारिश के मौसम में इस प्रकार की परेशानी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है.
एमएम पांडेय, स्टेशन अधीक्षक, सीवान जंक्शन.
बारिश से जलमग्न हुईं दरौंदा की सड़कें
दरौंदा : बुधवार की रात से हों रहीं बारिश कारण कारगिल पथ, स्टेशन रोड के सड़कों पर जलजमाव हो गया हैं. इससे बाजारवासियों एवं राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी हैं. गुरुवार को बारिश होने से लगभग एक सौ मीटर तक सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया हैं.
सड़क पर पानी जमा होने से राहगीर और छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. स्टेशन रोड के सड़क हल्की बारिश पर पानी जमा हो जाती हैं. जब भी बारिश होती है तो स्टेशन रोड झील का शक्ल ले लेती हैं.
वहीं कारगिल पथ पर बने नाला में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाने की वजह से समस्या बनी हैं. जिससे आमलोंगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इधर समय-समय पर बारिश होने से धान की फसल अच्छी होने के आसार से किसानों के चेहरे पर खुशी छायी हैं वहीं दुर्गा पूजा को लेकर लें बन रहें पूजा पंडालों में कारीगरों को काफी परेशानी हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें