सीवान : शहर के महावीरी विद्या मंदिर विजयहाता में बुधवार 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं विद्या भारती के खेलकूद प्रतियोगिता के ध्वजारोहण के साथ हुआ.
Advertisement
खेल से नहीं आती है व्यक्ति के अंदर गलत भावना : डीजे
सीवान : शहर के महावीरी विद्या मंदिर विजयहाता में बुधवार 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं विद्या भारती के खेलकूद प्रतियोगिता के […]
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की गयी. अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे व्यक्ति के अंदर गलत भावना नहीं आती है.
खेल से किसी भी व्यक्ति को जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि सीवान जिले के लिए यह गर्व की बात है कि विद्या भारती द्वारा सीवान में पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. भारत ने इस प्रतियोगिता में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
खेल एक ऐसी विधि है जिससे आत्मसात कर एक दूसरे के नजदीक आने का मौका मिलता है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश यहां आ गया है. खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. इससे कई समस्याओं का समाधान स्वत: हो जाता है. खेल जीवन का एक ऐसा पहलू है जिसे हम पूरी तरह आत्मसात करते हैं. उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल से शरीर में ताकत के साथ मानसिक एकाग्रता होती है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन एक से दो घंटे खेल में दें. इससे पढ़ाई बाधित नहीं होती है. सभी कार्यों के लिए मनुष्य को स्वस्थ रहना जरूरी है. इसके पूर्व सरस्वती वंदना एवं शांति पाठ के साथ बच्चों ने खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग करने के लिए शपथ लिया. इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती की टीम का चुनाव होगा.
चयनित टीम स्कूल गेम फेडेरेशन ऑफ इंडिया के साथ के कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी. एसजीएफआइ ने अखिल भारती शिक्षा संस्थान विद्या भारती को एक स्टेट टीम का दर्जा दिया है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक खेलकूद आत्मानंद सिंह, सह संयोजक कृपाशंकर शर्मा, तंजानिया के आरएसएस के संघ चालक देवेंद्र नाथ पाठक, नकुल शर्मा, डॉ. विनय कुमार सिंह, शैलेंद्र वर्मा, सुनील दत्त शुक्ल, प्रो. रामचंद्र सिंह, डॉ राकेश कुमार, श्रीराम सिंह, शर्मीला कुमार व अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement