24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में दिखेगा बंगाल के प्रसिद्ध तारा पीठ मंदिर का प्रतिरूप

रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर गांव स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा 54 वें वर्ष दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार यहां बंगाल की प्रसिद्ध तारापीठ मां के मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति द्वारा पंडाल को इस वर्ष आकर्षक बनाने के […]

रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर गांव स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा 54 वें वर्ष दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार यहां बंगाल की प्रसिद्ध तारापीठ मां के मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति द्वारा पंडाल को इस वर्ष आकर्षक बनाने के लिए 15 दिन पूर्व से पंडाल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. कुशल कारीगर प्रभु प्रसाद, डोमन महतो, अशोक कुमार, मनोज कुमार व असगर अली द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

पूजा समिति के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह द्वारा बताया गया कि करीब पंडाल का निर्माण के लिए करीब दो लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार ललन प्रजापति व उनके सहयोगी कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. इस बार मां दुर्गा भक्तों को नाव पर से ही दर्शन देंगी.
वर्ष 1965 से हो रही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना : पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राजपुर गांव की 1965 से मां दुर्गा की प्रतिमा रख पूजा-अर्चना की जाती है. विगत कई वर्ष से यहां का पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहा है.
उन्होंने बताया कि इसे सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष सहित सचिव सुरेश दुबे, उप कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मृगेंद्र सिंह, हरि सिंह, नीतू सिन्हा, मंजूषा श्रीवास्तव, अवनीत सिन्हा, अनवी सिन्हा, नलिनी सिंह, विशाल दुबे , बलिंद्र कुमार व बीरा ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल रहते है.
दरौंदा बाजार में जलजमाव से राह चलना मुश्किल
दरौंदा. प्रखंड के कारगिल मुख्य मार्ग पर दरौंदा बाजार के समीप जलजमाव की समस्या नासूर बन चुकी हैं. इसका निदान सड़क किनारे नाली का निर्माण होने के बाद भी नहीं हो पाया हैं. नाली सड़क से ऊपर होने कारण नाली तथा मांस विक्रेताओं द्वारा सड़क पर गंदे अवशेष फेंके जाने से गंदा पानी सड़कों पर बहता हैं. इसके चलते लोग जलजमाव की समस्या से जूझते रहते हैं.
दरौंदा बाजार की इस मुख्य सड़क से लोग मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, बीआरसी , रेलवे स्टेशन, सीवान, छपरा सहित इस मार्ग पर पड़नेवाले दर्जनों गांव के साथ ही हड़सरी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. बजबजाती नाली और दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. प्रखंड की हृदयस्थली कहे जानेवाले दरौंदा बाजार में जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें