7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क क्रांति और वैशाली समेत कई ट्रेनों में चला जांच अभियान

सीवान : मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में बिना टिकट यात्रियों/अनियमित यात्रियों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में वाराणसी-भटनी, गोरखपुर-भटनी, छपरा-देवरिया सदर रेल खंड के मध्य, […]

सीवान : मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में बिना टिकट यात्रियों/अनियमित यात्रियों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जांच अभियान चलाया गया.

इसके अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में वाराणसी-भटनी, गोरखपुर-भटनी, छपरा-देवरिया सदर रेल खंड के मध्य, सघन टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया. इस टीम में आठ टिकट जांच कर्मचारी तथा उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल समेत छह रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.
इस अभियान में वाराणसी-भटनी, गोरखपुर-भटनी, छपरा-देवरिया सदर रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियों 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 14005/14006 लिच्छवी एक्सप्रेस, 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस, 15106 नौतनवां-छपरा इंटर सिटी एक्सप्रेस, 11056 अवध आसाम एक्सप्रेस, 15028 मौर्या एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर जांच दल- टिकट जांच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी की.
ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराएं भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर न निकल पाये. इस टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 146 यात्री पकड़े गये. जिनमें से 13 यात्री बिना टिकट एवं 122 यात्री अनियमित टिकट के साथ तथा अनबुक भारी सामान के साथ 11 यात्री पकड़े गये.
जिनसे रेल राजस्व के रूप में 63375 रुपये वसूल किया गया. अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गयी थी. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान के अंतर्गत स्टेशनों के टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालयों एवं गुड्स शेड में साफ-सफाई के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण भी किया गया.
श्री शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवे और प्लास्टिक का प्रयोग न करें. यात्रीगण अपनी यात्रा को सुखद एवं सुरक्षित बनाने हेतु उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें