महाराजगंज : दो अक्तूबर को संपूर्ण बिहार ओडीएफ घोषित होने है. जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता के निर्देश पर महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 29 व 30 अगस्त को शिविर के माध्यम से शौचालय निर्माण से वंचित लोगों का आवेदन लेना है.
Advertisement
दो अक्तूबर को महाराजगंज होगा ओडीएफ घोषित
महाराजगंज : दो अक्तूबर को संपूर्ण बिहार ओडीएफ घोषित होने है. जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता के निर्देश पर महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 29 व 30 अगस्त को शिविर के माध्यम से शौचालय निर्माण से वंचित लोगों का आवेदन लेना है. प्रखंड के बीडीओ एनके साह ने इसके लिए प्रखंड व सभी पंचायतों […]
प्रखंड के बीडीओ एनके साह ने इसके लिए प्रखंड व सभी पंचायतों के पंचायत भवन पर इच्छुक लोगों से शौचालय निर्माण के लिए पंचायत लेवल के कर्मियों व जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी है. बीडीओ ने कहा कि जो लाभुक शौचालय बनाये हैं किसी कारणवश उनका भुगतान नहीं हुआ है वे भी लिखित रूप से भुगतान के लिए आवेदन देंगे, ताकि उनकी अनुदान की राशि उनके खाता में डाली जा सके.
इसके लिए लाभुक को निर्माण शौचालय के पास खड़ा होकर आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाता की छाया प्रति उपलब्ध करायेंगे. ताकि उनका भुगतान सहूलियत से किया जा सके. बीडीओ ने कहा निर्धारित तिथि को किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं होने पर समझा जायेगा कि कोई लाभुक शौचालय से वंचित नहीं है या शौचालय निर्माण कराने के लिए इच्छुक नहीं है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement