सीवान : एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पवन राजे निमवालकर के हत्यारोपित पिंटू यादव की पेशी करायी गयी. अर्थर रोड मुंबई केंद्रीय कारा से यहां चल रहे मोतीलाल राम हत्या कांड के मामले में कोर्ट के आदेश पर पेशी कराया गया. कोर्ट में पेशी कराने के बाद पुन: मुंबई वापस भेज दिया. आरोपित पिंटू यादव ने बताया कि मैं महाराष्ट्र के मारेन थाना कांड संख्या 97/2003 के आरोपित हूं.
Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के हत्यारे की सीवान कोर्ट में हुई पेशी
सीवान : एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पवन राजे निमवालकर के हत्यारोपित पिंटू यादव की पेशी करायी गयी. अर्थर रोड मुंबई केंद्रीय कारा से यहां चल रहे मोतीलाल राम हत्या कांड के मामले में कोर्ट के आदेश पर पेशी कराया गया. कोर्ट में पेशी कराने के बाद पुन: मुंबई […]
मेरे साथ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पदमा सिंह पाटिल, गोरखपुर के दिनेश तिवारी, आंबेडकर नगर के छोटे पांडे, सतीश मंडारे भी आरोपित है. इस मामले में 7 जुलाई 19 को अन्ना हजारे की गवाही हुई थी. पिंटू यादव हुसैनगंज थाना कांड संख्या 44/2008 में आरोपित है.
इस मामले में हुसैनगंज थाना के टकड़ी टोला आंबेडकर नगर निवासी राज कुमार राम ने अपने बयान में कहा था कि 30 मई 2008 को मेरे पिता दरवाजे पर बैठे थे कि हुसैनगंज थाना के हबीब नगर निवासी पिंटू यादव, चैनपुर का लाली यादव, रसीदचक का राम लगन चौधरी ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. हत्या का कारण है कि मेरा भाई कमलेश राम रसीदचक स्कूल में पढ़ा रहा था. वहीं एक शिक्षिका के साथ उसने शादी कर ली थी.
इसी को लेकर आरोपितों ने मेरे पिता मोतीलाल राम की हत्या कर दी थी. यह मामला एडीजे वन के अदालत में लंबित है. इसी मामले में पिंटू यादव की पेशी करायी गयी है. आरोपित पिंटू यादव के खिलाफ चार हत्या, डकैती, लूट सहित लगभग एक दर्जन अपराधिक मुकदमा दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement