सीवान : पुलिस केंद्र में हुए महिला सिपाही स्नेहा की मौत के मामले में सीआइडी के डीएसपी रंजीत राम सीवान पहुंचकर दो दिनों से मामले की अनुसंधान करने में जुटे है. डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी यूडी केस को प्राथमिकी में बदले जाने के बाद दी गयी है. डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर हर बिंदुओं पर मामले की जांच की है. उन्होंने स्नेहा की करीबी एक महिला सिपाही से भी मामले में पूछताछ करते हुए कई अहम जानकारी ली. उसके आधार पर भी घटना में कुछ डीएसपी को कई अहम सुराग मिला.
Advertisement
स्नेहा की करीबी महिला सिपाही से सीआइडी के डीएसपी ने की पूछताछ
सीवान : पुलिस केंद्र में हुए महिला सिपाही स्नेहा की मौत के मामले में सीआइडी के डीएसपी रंजीत राम सीवान पहुंचकर दो दिनों से मामले की अनुसंधान करने में जुटे है. डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी यूडी केस को प्राथमिकी में बदले जाने के बाद दी गयी है. डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर हर […]
पुलिस लाइन स्थित जिस मकान में स्नेहा रह रही थी, उस मकान का भी जायजा लिया और वहां अगल-बगल के लोगों से पूछताछ करते हुए रिपोर्ट दर्ज किया. इसके बाद डीएसपी परिसदन पहुंचकर जिलास्तरीय सीआइडी के अधिकारियों व कर्मियों से भी घटना के संबंध में काफी देर तक पूछताछ करने के बाद घटना से लेकर अभी तक विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के कटिंग की मांग की.
इसके बाद से सीआइडी के कर्मी विभिन्न तिथि की अखबार जुटाने में जुट गये है. ताकि उनके समक्ष प्रस्तुत किया जा सके. अखबारों में प्रकाशित खबरों से भी वे कुछ तथ्य को जुटा सकेंगे. इसके अलावा उनके द्वारा वैज्ञानिक जांचों के आधार पर भी अनुसंधान किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआइडी की टीम जल्द से जल्द अनुसंधान की प्रक्रिया पूरा करते हुए अपना रिपोर्ट न्यायालय को सौपेंगी.
मालूम हो कि इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राम ने इस मामले में मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 263/19 दर्ज करायी था. इसमें चार मोबाइल धारकों समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में डीएसपी को जांच करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement