7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदद के लिए हाथ हिलाता रहा रिजवान, बेबस बने लोग

सीवान/थावे : बंगरा गांव के पास हार्डवेयर कारोबारी की कार पर विशाल पेड़ गिरने के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं कार मालिक रिजवान अहमद मदद के लिए हाथ हिलाता रहा, लेकिन पेड़ की डाली विशाल होने के कारण […]

सीवान/थावे : बंगरा गांव के पास हार्डवेयर कारोबारी की कार पर विशाल पेड़ गिरने के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं कार मालिक रिजवान अहमद मदद के लिए हाथ हिलाता रहा, लेकिन पेड़ की डाली विशाल होने के कारण लोग बेबस दिखे. आसपास के कुछ लोग आरी लेकर आये, तो कुछ ने जेसीबी को मंगाने का प्रयास शुरू किया.

जेसीबी के आने में करीब ढाई घंटे का समय लग गया, तब तक रिजवान के लिए काफी देर हो चुका था. जेसीबी से पेड़ की डाली को हटाया गया और कार से रिजवान को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर जेसीबी आ गया होता तो शायद रिजवान की जान बच सकती थी.
दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना था कि पेड़ गिर रहा था तो आसपास के लोगों ने कार को रोकने की कोशिश, लेकिन चालक समझ नहीं पाया. बंगरा चौक से कार आगे बढ़ी, उसी दौरान पीपल का पेड़ गिर गया. हादसे की सूचना पाकर सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. रिजवान अहमद के शव को पोस्टमार्टम के लिए निजी वाहन से सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चेत छपरा गांव निवासी कार चालक 50 वर्षीय उमेश राम उर्फ सतेंद्र राम को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.
ऑटोमेटिक लॉक हो गया था गेट : हार्डवेयर कारोबारी की कार पर पेड़ की डाली जब गिरी तो कार के चारों गेट ऑटोमेटिक लॉक हो गये. इसे लोग कार से हार्डवेयर कारोबारी को बाहर नहीं निकल सके और कारोबारी की जान आंखों के सामने चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें