सीवान : जिले में पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोलकर रख दी है. हालात यह है कि बिजली विभाग के कई फीडरों में बत्ती गुल है. एक तरफ सीवान ग्रिड जहां 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाइ की बात कर रहा है, वहीं आपूर्ति विभाग बारिश का हवाला देकर बिजली बाधित होने की बात कह रहा है. विभाग की इस अस्थायी तैयारी से जहां उपभोक्ता दो दिनों से काफी परेशान हैं, वहीं खुद विभाग को भी लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
Advertisement
बारिश ने खोली पोल, कई क्षेत्रों में घंटों बिजली नदारद
सीवान : जिले में पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोलकर रख दी है. हालात यह है कि बिजली विभाग के कई फीडरों में बत्ती गुल है. एक तरफ सीवान ग्रिड जहां 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाइ की बात कर रहा है, वहीं आपूर्ति विभाग बारिश का हवाला देकर […]
इंसुलेटर पंक्चर होना मुख्य समस्या : विभाग की बातों पर गौर करें तो इंसुलेटर के पंक्चर होने से बिजली बाधित हो रही है. इंसुलेटर चिकनी मिट्टी का बना होता है और पानी पड़ने पर फट जाता है, जो जल्दी पकड़ में नहीं आता है. दूसरी ओर हाइ टेंशन से लेकर लो टेंशन तारों के संपर्क में पेड़ों की टहनियां आना बताया जा रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग बारिश पूर्व इस पर ध्यान देता तो इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता था.
पचरुखी और तितरा फीडर घंटों प्रभावित
आपूर्ति विभाग की बातों पर गौर करें तो सोमवार देर रात से पचरुखी और तितरा फीडर प्रभावित हैं. इन दोनों फीडरों में बारिश के दौरान कई घंटे बिजली नदारद है. इसके अलावा छपियां, बलेथा, रघुनाथपुर, आंदर, हसनुपरा व तरवारा सहित अन्य फीडर प्रभावित चल रहे हैं. जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या चार लाख से ज्यादा है और हाल के दिनों में बिजली की खपत डेढ़ गुना बढ़ी है.
बारिश की वजह से कई फीडरों में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है. विभाग के कर्मी सहित पदाधिकारी लगातार प्रयास कर इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. शीघ्र ही प्रभावित फीडरों में आपूर्ति बहाल की दी जायेगी.
शिवम कुमार, सहायक विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement