36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध को झांसा दे उचक्के ने उड़ाये 10 हजार

तरैया : बाजार स्थित एसबीआइ व मुरलीपुर पीएनबी के आसपास मंडराते रहते हैं उचक्के. ये उचक्के भोले-भाले ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों को शिकार बनाते हैं. पीएनबी मुरलीपुर शाखा के ग्राहक व माधोपुर छोटा निवासी म. कयामुद्दीन से सोमवार को एक बाइक सवार उचक्का झांसा देकर 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित […]

तरैया : बाजार स्थित एसबीआइ व मुरलीपुर पीएनबी के आसपास मंडराते रहते हैं उचक्के. ये उचक्के भोले-भाले ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों को शिकार बनाते हैं. पीएनबी मुरलीपुर शाखा के ग्राहक व माधोपुर छोटा निवासी म. कयामुद्दीन से सोमवार को एक बाइक सवार उचक्का झांसा देकर 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित कयामुद्दीन ने बताया कि पीएनबी से 10 हजार रुपये निकाले.

बैंककर्मी ने एक सौ रुपये की एक गड्डी दी. पासबुक व रुपये लेकर पैकेट में रखकर साइकिल घर को चले. तरैया बाजार स्थित इंडेन गैस गोदाम के सामने एक व्यक्ति बाइक से आया और स्लामवालेकुम बोलकर बोला की सरेया निवासी हलीम मियां को पहचानते हैं, तो कयामुद्दीन ने कहा कि वे हमारे समधी है. इतना परिचय करने के बाद बोला कि पांच हजार रुपये का चेंज दीजिये.
आप तो बैंक से आ रहे हैं. उसके बाद कयामुद्दीन ने कहा कि दस हजार की एक गड्डी दी है. तो उसने कहा कि दीजिए उसी में से पांच हजार ले लेता हूँ. इतने में वह बिना पांच हजार रुपये दिये 10 हजार की गड्डी लेकर बाइक से फरार हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले भोले-भाले ग्राहकों को ये उचक्के शिकार बनाते हैं.
कयामुद्दीन ने कहा कि गमछा से कुछ झाड़ दिया, जिससे मैं नर्वस हो गया तथा रुपये लेकर मेरे सामने से बाइक से जाने लगा और बोला कि आइए आपको रुपये दे रहा हूं. मुझसे आवाज तक नहीं निकली. इतने में वह फरार हो गया. बैंक के आसपास ऐसी घटनाएं हमेशा घट रही हैं. पीड़ित कयामुद्दीन ने बताया कि घर में काम चल रहा है मिस्त्री व मजदूर की देने के लिए रुपये निकाला था. वह नर्वस स्थिति में घर को निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें