तरवारा/पचरुखी : जीबी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा नारायण के बिंद टोला में बुधवार को 11 हजार वोल्ट का विद्युत धारा प्रवाह एलटी में होते ही चारों तरफ आग लगने लगा. घरों के बल्ब व विद्युत उपकरण जलने लगे. यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. इस क्रम में अपने घर में बिजली की सप्लाइ बंद करने गये युवक डब्लू कुमार रावत की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी. जबकि बिजली की चपेट में आये सुधीर कुमार, शहाना खातून, प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.
Advertisement
घरों में लगी आग, मची अफरातफरी
तरवारा/पचरुखी : जीबी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा नारायण के बिंद टोला में बुधवार को 11 हजार वोल्ट का विद्युत धारा प्रवाह एलटी में होते ही चारों तरफ आग लगने लगा. घरों के बल्ब व विद्युत उपकरण जलने लगे. यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. इस क्रम में अपने घर में बिजली की सप्लाइ […]
घायलों में शहाना खातून को परिजनों ने इलाज के लिए बड़हरिया पीएचसी पहुंचाया, जहां पर इलाज चल रहा है. घायल सुधीर कुमार, प्रतिमा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लो टेंशन वायर पर हाइटेंशन तार गिरने की वजह से अचानक गांव के सभी घरों में अधिक वोल्टेज प्रवाहित होने लगा. देखते ही देखते बिजली उपकरणों में आग लगने लगा. साथ ही तेज आवाज हुई, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों के सामान को देखने के लिए गये.
सप्लाइ बंद करने के दरम्यान करेंट की चपेट में चंद्रिका का पुत्र डब्ल्यू कुमार रावत की मौत हो गयी. गांव के अलख राज सिंह का पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि घर के बाहर लगे पलानी में आग लग गयी. इस तरह गांव के अन्य घरों के भी दो महिलाओं को करेंट लग गया, जिसमें अमीन मियां की पुत्री सहाना खातून और बाबू राम सिंह की पत्नी प्रतिभा देवी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के पचरुखी फीडर के जेई को लगातार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया.
तीसरी बार फोन करने के बाद फोन उठाया. तब तक सभी लोग करेंट की चपेट में आ चुके थे. इसके बाद सूचना विद्युत कंपनी के जेई पचरुखी रंजीत कुमार देव, लाइनमैन सुभाष सिंह को दी. लेकिन एक दूसरे पर दोषारोपण करने के कारण विद्युत सप्लाइ बंद करने में आधे घंटे लग गया. मौत की खबर पर पुलिस ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ईद की खुशी हुई काफूर : बिजली की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय शहाना खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिससे ईद की खुशी पल भर में फुर हो गयी. देखते ही देखते चारों तरफ चीख पुकार मच गयी.
परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से मचा कोहराम
मृत डब्ल्यू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाता था. गांव वालों का कहना था कि डब्लू की हाल में शादी हुई थी. उसे एक साल का बेटा है. मौत की घटना के बाद बूढ़े पिता चंद्रिका रावत, पत्नी रमिता देवी, अबोध पुत्र शिवम कुमार, मां अंजोरिया देवी, बहन विद्धान्ति देवी, सुभावती देवी, बुआ सुरातो देवी, चाचा मुखदेव रावत का रो-रो कर हाल-बेहाल हो गया था.
अबोध पुत्र के सिर से उठा पिता का साया
काल क्रूर बनकर आयी बिजली की चपेट में आने से डब्लू कुमार रावत की मौत के बाद अबोध पुत्र शिवम कुमार के सिर से पिता का साया उठ गया. डब्ल्यू की मौत के बाद बूढ़े पिता चंद्रिका प्रसाद तथा मां अंजोरिया देवी की बैशाखी टूट गयी. जिससे दोनों की हसरत धरी की धरी रह गयी. जिस कंधे पर पिता की अर्थी उठनी चाहिए उसी बूढ़े पिता के कंधे पर जवान पुत्र की अर्थी उठेगी.
स्कूल बंद था नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना
जिस जगह पर करेंट से डब्ल्यू बिंद की मौत हुई थी. उसी मकान से सटे नया प्राथमिक विद्यालय मठिया पीपरा है. स्थानीय निवासी सुनील शर्मा, प्रभात श्रीवास्तव, बबलू सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से स्थानीय मकानों के दीवारों में करेंट महसूस किये गये, अगर विद्यालय खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. मगर गनीमत यह रही कि स्कूल बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement