17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : ब्लड बैंक में खून की कमी के मामले में तीन सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच

सीवान : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून के ब्लैकमेलिंग के मामले को जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लेते हुए जहां तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जांच के लिए किया है. वहीं दूसरी ओर जांच कमेटी ने रेडक्रास सोसाइटी से ब्लड बैंक से संबंधित फाइलों को तलब किया है. इधर जांच कमेटी के फाइल […]

सीवान : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून के ब्लैकमेलिंग के मामले को जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लेते हुए जहां तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जांच के लिए किया है. वहीं दूसरी ओर जांच कमेटी ने रेडक्रास सोसाइटी से ब्लड बैंक से संबंधित फाइलों को तलब किया है. इधर जांच कमेटी के फाइल तलब करने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी सहित कर्मी फाइलों को अपडेट करने में लगे हैं.

तीन सदस्यीय जांच कमेटी का नेतृत्व उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एडीएम रमण कुमार सिन्हा और अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कर रहे है. बताते चले कि प्रभात खबर अखबार ने प्रमुखता से 22 मई को खून की कमी से जूझ रहा सीवान का ब्लड बैंक तथा 23 मई को एक वर्ष में 392 लोगों को बिना डोनर ही दिया गया ब्लड शीर्षक से खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
जिसके बाद जिलाधिकारी रंजीता ने जनहित में गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने की आदेश दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में जांच कमेटी किसी को छोड़ने की मूड में नहीं है. विभाग की बातों पर गौर करते तो रेडक्रॉस के पदाधिकारी व संबंधित कर्मी को समाहरणालय में अभिलेख के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. ताकि फाइलों की जांच कर संबंधित के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की जा सके.
मामले में एसबीडीसी के शिष्टमंडल ने भी जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए डोनर कार्ड होते हुए भी मरीजों को खून नहीं मिलने की शिकायत की थी.बताते चले कि ब्लड बैंक में खून की कमी का मामला तब सामने आया जब डोनर टीम के सदस्यों ने यह कहते हुए रक्तदान करने से इन्कार कर दिया कि इतने व्यापक पैमाने पर रक्तदान के बावजूद ब्लड बैंक में खून की कमी कैसे हो गयी.
इधर मरीज जब ब्लड के लिए ब्लड बैंक पहुंच रहे थे तो उन्हें ब्लड की कमी का हवाला देकर लौटा दिया जा रहा था. दूसरी और सूत्रों की माने तो एक वर्ष में 392 यूनिट खून बीना डोनर के ही कैसे ब्लड बैंक ने दे दिया. इसे जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया है. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लड बैंक में अनियमितता की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें