15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में तीन की मौत, कोहराम

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हीया- गोपालपुर गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक के धक्के से तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क हादसे के दौरान एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों की मौत पटना जाने […]

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हीया- गोपालपुर गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक के धक्के से तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क हादसे के दौरान एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों की मौत पटना जाने के दौरान हो गयी.

इस घटना में गणेश राम ( 70), उनका पोता व बच्चा राम का पुत्र शशिकांत राम (16) एवं नागेंद्र राम (40) की मौत हो गयी. गौरतलब हो कि दादा व पोता दरौंदा थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव निवासी हैं, जबकि नागेंद्र राम नवलपुर गांव का रहने वाला है.
बताया जाता है कि पूर्वी हड़सर गांव निवासी गणेश राम एवं पोता शशि कांत राम की बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल नवलपुर गये थे. नवलपुर निवासी योद्धा राम के पुत्र जितेंद्र राम की बरात जसौली जा रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए दादा व पोता जाने के लिए निकले. बाइक पर नवलपुर निवासी नागेंद्र राम भी सवार हो गयेे. नवलपुर से जसौली जाने के दौरान पचरुखी के गम्हरिया एवं गोपालपुर गांव के समीप एक ट्रक से धक्का लगने से घटनास्थल पर ही गणेश राम की मौत हो गयी, जबकि पोता शशिकांत राम एवं नागेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को सीवान अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां डाॅक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान दोनों घायलों की भी देर रात मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीनों शव बुुधवार को गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
मृतक गणेश राम के पुत्र बच्चा राम, उमाशंकर राम, रामाशंकर राम, प्रेमप्रकाश राम, शत्रुघ्न राम, पुत्री सुनीता ललिता, बिपिन कुमार, मधुमाला कुमारी, निर्माला कुमारी, नीतु कुमारी आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं नवलपुर गांव निवासी मृतक नागेंद्र राम के पुत्र विवेक कुमार व पुत्री गुड़िया कुमारी, सिंबू कुमारी व सोनी कुमारी के रो-रो का बुरा हाल हुआ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें