भगवानपुर हाट/महाराजगंज : छुट्टी पर घर आये थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी एएसआइ अवधेश चौधरी की हत्या अपराधियों ने मंगलवार की रात हत्या कर सनसनी फैला दी. हत्या से पूर्व किसी ने एएसआइ को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.
Advertisement
एएसआइ की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम
भगवानपुर हाट/महाराजगंज : छुट्टी पर घर आये थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी एएसआइ अवधेश चौधरी की हत्या अपराधियों ने मंगलवार की रात हत्या कर सनसनी फैला दी. हत्या से पूर्व किसी ने एएसआइ को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जिसके बाद वे देर रात घर से निकले थे. परंतु बुधवार की सुबह […]
जिसके बाद वे देर रात घर से निकले थे. परंतु बुधवार की सुबह एएसआइ का शव घर से चार किलो मीटर दूर नहर के समीप से पुलिस ने बरामद किया. एएसआइ अवधेश चौधरी का शव जिस स्थान पर मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर उनकी दूसरी पत्नी का घर है. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
इधर एएसआइ के शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया. लोग खबर सुनकर सकते में आ गये. हर कोई घटना के बारे में जानना चाह रहा था. मौत की खबर मिलते ही दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पत्नी गिरजा देवी, पुत्री पूजा कुमारी, पुत्र पंकज कुमार, विकास कुमार, बब्लू कुमार व सोनू कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग सांत्वना देने व ढांढस बंधाने में जुटे थे. परिजनों के अनुसार वे बक्सर जिले के डुमरांव थाने में एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे.
एएसआइ हत्या मामले में जांच को पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव नहर पुल के समीप बुधवार को एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी की बरामद शव मामले में मुजफ्फरपुर से जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गयी है. देर शाम जांच को पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में लग गयी है. आस-पास की जगहों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है.
फोरेंसिक विभाग की टीम ने निर्मम हत्या को हर एक एंगल को जोड़ कर देख रही हैं.आखिरकार एएसआइ की हत्या की वजह क्या हैं. साथ ही हत्या मामले में कौन-कौन से लोग शामिल हो सकते हैं. मृतक के घर के परिजनों व बाहरी साक्ष्यों की जुगाड़ में टीम काम कर रही है. जांच टीम का सहयोग महाराजगंज व भगवानपुर पुलिस कर रही थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement