सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर उत्तर टोला गांव में मंगलवार की देर रात चोरी की नीयत से हथियारबंद चोरों ने घर में घुसकर गृहस्वामी के पत्नी, बेटा व बेटी के साथ मारपीट किया. गृह स्वामी जोगी श्यामपुर उत्तर टोला निवासी मो. यासीन की पत्नी नूर शायदा खातून ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे हथियार बंद तीन की संख्या में चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गये और घर में घुसते ही एक ही कमरे में सो रहे मां, बेटा और बेटी को जमकर पिटाई की. हथियार का भय दिखाकर लूट करने का प्रयास किया.
Advertisement
चोर को पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर उत्तर टोला गांव में मंगलवार की देर रात चोरी की नीयत से हथियारबंद चोरों ने घर में घुसकर गृहस्वामी के पत्नी, बेटा व बेटी के साथ मारपीट किया. गृह स्वामी जोगी श्यामपुर उत्तर टोला निवासी मो. यासीन की पत्नी नूर शायदा खातून ने बताया कि मंगलवार की देर […]
नूर शायदा खातून ने बताया कि मारपीट के दौरान मैं, बेटा मो. बब्लू और बेटी गजाला खातून जब हल्ला करना शुरू किये और लोगों को बुलाया तो घर के छत पर सो बाकी परिजन नीचे आए और उन लोगों ने चोरों को पकड़ा. जिसमें दो चोर भागने में सफल रहे. वहीं एक चोर पकड़ा गया. पकड़े गये चोर को लोगों ने पहले जमकर पिटाई. उसके बाद सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस को हवाले कर दिया. घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
पकड़े गये चोर को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि चोर अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है. पकड़े गये चोर के पॉकेट से एक कारतूस का खोखा सहित पांच जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टे बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement