10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण जारी, प्रशिक्षण के लिए बनाये गये सात केंद्र

सीवान : लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गठित मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को भी जारी रहा. यह प्रशिक्षण चार मई तक चलेगा. दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, एवीएम मिडिल स्कूल सीवान, प्रभावती देवी महिला कॉलेज, मोती स्कूल एमएस […]

सीवान : लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गठित मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को भी जारी रहा. यह प्रशिक्षण चार मई तक चलेगा. दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, एवीएम मिडिल स्कूल सीवान, प्रभावती देवी महिला कॉलेज, मोती स्कूल एमएस कचहरी, डीएवी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज, डीएवी मिडिल स्कूल, दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज शामिल हैं.

प्रत्येक केंद्र के लिए अलग-अलग नोडल केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किये गये हैं. जिनमें रितेश कुमार, विजय कुमार, ओम प्रकाश प्रसाद, विश्वमोहन सिंह, वीरेंद्र पांडेय, विकास कुमार, राधेश्याम सिंह एवं सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार व अमित कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है.
मतदान पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर निशिकांत श्रीवास्तव, शिवानंद, त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी, ध्रुवजी प्रसाद, सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, दिलीप सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, रूपेश कुमार राय, राकेश सिंह, सुधीर शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय आदि ने निर्वाचन पूर्व, मतदान के दौरान व मतदान पश्चात की बारीकियों से अवगत कराया. वहीं प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षु सुनील शंकर, वीर बहादुर यादव, धीरेंद्र सिंह, पंकज ओझा, सुनील प्रसाद, शमशाद अली अंसारी आदि ने भी प्रशिक्षकों से विभिन्न पर क्रमवार जानकारी मांगी.
जिला शिकायत लोक निवारण पदाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का लिया जायजा . एडीएम सह जिला शिकायत लोक निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने डीपीआर डिग्री कॉलेज, प्रभावती देवी महिला कॉलेज समेत कई प्रशिक्षण स्थलों का जायजा लिया. सनद रहे कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गये विभिन्न कोषांग जहां तेजी से कार्य कर रहा है.
बूथ निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वर ने कहा, निर्भीक होकर करें मतदान .बसंतपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार की शाम आब्जर्वर (एडीजीपी) डॉ. बी संध्या प्रखंड के मोलनापुर पंचायत के लहेजी के बूथ न. 163 व कन्हौली पंचायत के उसरी के बूथ न. 168 पर डीएम रंजीता व एसपी नवीन चंद्र झा के साथ निरीक्षण के लिए पहुंची. मौके पर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ म. आशिफ, सीओ मालती कुमारी, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सीडीपीओ उषारानी मिश्रा, बशिष्ठ प्रसाद व म. कयामुद्दीन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें